ETV Bharat / state

पटना में घात लगाए अपराधियों ने घर लौट रहे युवक को मारी गोली - Criminals shot youth in the head

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने घर लौट रहे दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

गोली
गोली
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:12 AM IST

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद बदमाश लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद करके घर जा रहे युवक के सिर में गोली मार दी (Miscreants Shot Youth) और फायरिंग करते हुए भाग गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- अपराध का नया स्टाइल! गोली चलाने के साथ-साथ वीडियो भी बनाता था बदमाश, सिपाही का बेटा निकला मुख्य आरोपी

जानकारी के मुताबिक दानापुर थाना क्षेत्र के न्यूतारा क्षेत्र के रहने वाले दिलीप राय बुधवार को देर रात अपनी किराना की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. तभी कृषि फार्म मुबारकपुर के पास पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली सिर में लगने से लहुलूहान होकर हो वह जमीन पर गिर पड़े. लोगों को आता देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में माले नेता के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या

फिलहाल गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर दानापुर थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष सहित वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. वहीं पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गयी है.

इस संबध में दानापुर के एएसपी मो. सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फिलहाल गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद बदमाश लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद करके घर जा रहे युवक के सिर में गोली मार दी (Miscreants Shot Youth) और फायरिंग करते हुए भाग गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- अपराध का नया स्टाइल! गोली चलाने के साथ-साथ वीडियो भी बनाता था बदमाश, सिपाही का बेटा निकला मुख्य आरोपी

जानकारी के मुताबिक दानापुर थाना क्षेत्र के न्यूतारा क्षेत्र के रहने वाले दिलीप राय बुधवार को देर रात अपनी किराना की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. तभी कृषि फार्म मुबारकपुर के पास पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली सिर में लगने से लहुलूहान होकर हो वह जमीन पर गिर पड़े. लोगों को आता देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में माले नेता के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या

फिलहाल गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर दानापुर थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष सहित वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. वहीं पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गयी है.

इस संबध में दानापुर के एएसपी मो. सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फिलहाल गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.