पटना: राजधानी पटना में ठग गिरोह एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कदमकुआं थाना इलाके के भिखना पहाड़ी (Bhikhna Pahadi) चौराहे का है. जहां बाजार से सामान खरीदने निकली एक महिला ठगी का शिकार (Victim Of Fraud) हो गयी. ठग अपनी बातों में उलझाकर उसके सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. इस संबंध में महिला ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:नीलामी में गये युवक से ठगी, सोने का बताकर दे दिये पीतल के जेवर
पीड़िता की मानें तो वह बाजार से सब्जी लाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान एक युवक उसका पीछा करते हुए पहुंचा और हाजीपुर जाने का रास्ता पूछने लगा. इसी समय एक दूसरे ठग की एंट्री हुई. जिसने पहले युवक को हाजीपुर जाने को रास्ता बताते हुए उसे कुछ रुपये दिए. जिसके बाद दोनों ठगों ने महिला को अपने बातों में उलझाकर उससे करीब डेढ़ लाख के सोने के जेवरात उतरवा लिए.
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी है कि बाजार से घर लौटने के क्रम में दो युवक उनके पास आये और अपने को मजबूर बता महिला से बात करने लगे. बातों ही बातों में एक ठग युवक ने महिला को एक बैग दिया, जिसमें उसने नौकरी के डॉक्यूमेंट की बात कही. वहीं दूसरे ने उस बैग से दो हजार के कुछ नोट निकाल महिला को झांसे में लेते हुए बताया कि ये नोट असली हैं और पीड़ित महिला ठगों के झांसे में आ गई.
जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपना सुध-बुध कब खोया उसे पता ही नहीं चला. इसी दौरान ठगों ने पीड़ित महिला को जो भी कहा वो बस करती चली गई. पीड़ित महिला को ठगों ने 2 हजार के नोटों के बंडल थमाकर उसके जेवरात लेकर बड़ी आसानी से वहां से चलते बने. उसके चले जाने के बाद पीड़िता को ठगे जाने का अहसास हुआ.
ये भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मांगा OTP, खाते से उड़ा लिये 1.17 लाख रुपये
घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित महिला ने परिवार के सदस्यों को ठगे होने की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने कदमकुआं थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर ठगों की तलाश में जुट गई है.