पटना: जिले के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस भी अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है. ताजा मामला पटना के मसौढ़ी का है. जहां पुलिस ने एक युवक को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के केलहुचक मुहल्ले में एक युवक हथ्यार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. थानाध्यक्ष ने सूचना पर तुरन्त करवाई करते हुए मसौढ़ी थाने के इस आई जावेद अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान युवक को रंगे हाथ दबोच लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है. युवक के पास से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस एक फाइटर और दो मोबाइल बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में लगी है.