ETV Bharat / state

Bihar News: दारोगा के ममेरे भाई की हत्या करने वाला बदमाश एयरपोर्ट से गिरफ्तार, गोवा भागने के फिराक में था आरोपी

पटना में शादी समारोह में फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फ्लाइट पकड़कर गोवा भागने के फिराक में था. इससे पहले ही पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

कंकड़बाग थाना पटना
कंकड़बाग थाना पटना
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:20 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चिरैयाटांड़ पुल के पास एक कम्युनिटी हॉल में शादी समारोह में घुसकर गोली चलाने वाले बदमाश सारिक जिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंकड़बाग थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना एयरपोर्ट से बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोवा भागने के फिराक में था. पुलिस कई महीनों से बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Firing In Patna: शादी समारोह के दौरान गोलीबारी, दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत

शादी समारोह में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार:घटना के संबंध में बता दें कि पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास स्थित एक कम्युनिटी हॉल में दारोगा की शादी थी. देश शाम बारात कम्यूनिटी हॉल की तरफ बढ़ रही थी. उसी दौरान एक युवक के पैर पर बारातियों की कार हल्की सी चढ़ गई. जिसके बाद कार चालक और उन दो युवकों में काफी देर तक झड़प हुआ. उसके बाद युवक वहां से चला गया.

पटना एयरपोर्ट से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: थोड़ी देर बाद दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर कम्युनिटी हॉल पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इस घटना में दरोगा के भाई चंदन और टेंट कर्मी को गोली लग गई. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ ही दिनों में इलाज के दौरान दरोगा के ममेरे भाई चंदन की मौत हो गई.

गोली लगने से दारोगा की भाई की हुई थी मौत: दरअसल, सारिक जिया नालंदा के बड़ी दरगाह का रहने वाला है. इस पर दरोगा अजय के ममेरा भाई चंदन की हत्या और टेंट हाउस कर्मी प्रदुम्न को फरवरी माह में मामूली से विवाद में शादी समारोह में घुसकर गोली मार दिया था. जिसमें चंदन की मौत हो गई थी. पुलिस इसे कई महीनों से ढूंढ रही थी. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने गोवा पहुंचने से पहले ही इसे जेल पहुंचा दिया.

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चिरैयाटांड़ पुल के पास एक कम्युनिटी हॉल में शादी समारोह में घुसकर गोली चलाने वाले बदमाश सारिक जिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंकड़बाग थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना एयरपोर्ट से बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोवा भागने के फिराक में था. पुलिस कई महीनों से बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Firing In Patna: शादी समारोह के दौरान गोलीबारी, दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत

शादी समारोह में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार:घटना के संबंध में बता दें कि पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास स्थित एक कम्युनिटी हॉल में दारोगा की शादी थी. देश शाम बारात कम्यूनिटी हॉल की तरफ बढ़ रही थी. उसी दौरान एक युवक के पैर पर बारातियों की कार हल्की सी चढ़ गई. जिसके बाद कार चालक और उन दो युवकों में काफी देर तक झड़प हुआ. उसके बाद युवक वहां से चला गया.

पटना एयरपोर्ट से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: थोड़ी देर बाद दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर कम्युनिटी हॉल पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इस घटना में दरोगा के भाई चंदन और टेंट कर्मी को गोली लग गई. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ ही दिनों में इलाज के दौरान दरोगा के ममेरे भाई चंदन की मौत हो गई.

गोली लगने से दारोगा की भाई की हुई थी मौत: दरअसल, सारिक जिया नालंदा के बड़ी दरगाह का रहने वाला है. इस पर दरोगा अजय के ममेरा भाई चंदन की हत्या और टेंट हाउस कर्मी प्रदुम्न को फरवरी माह में मामूली से विवाद में शादी समारोह में घुसकर गोली मार दिया था. जिसमें चंदन की मौत हो गई थी. पुलिस इसे कई महीनों से ढूंढ रही थी. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने गोवा पहुंचने से पहले ही इसे जेल पहुंचा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.