पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. कुछ विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसी कड़ी में मसौढी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं ने अपनी राय बताई. मतदाताओं ने कहा कि मुस्लिम वोटर समुदाय नहीं विकास के नाम पर वोट करेंगे.
'जागरूक हुए वोटर'
मतदाताओं ने कहा की चुनाव में नेताओं को लगता है कि मुस्लिम समुदाय वोट बैंक है, लेकिन उनका यह सोचना गलत है. उन्होंने कहा कि जमाना बदल गया है अब हर वोटर जागरूक हो चुका है. संप्रदाय के लोग अब विकास के नाम पर ही वोट करेंगे चाहे फिर वो नेता किसी भी दल के हो.
'आवास योजना में धांधली'
स्थानीय लोग वर्तमान सरकार को लेकर आक्रोश में दिखे. उनका कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत नल तो लगे हैं, लेकिन उससे पानी नहीं आता है. यहीं हाल आवास योजना का भी है जहां सिर्फ धांधली हुई है. लोगों ने कहा कि जो नेता मुस्लिम वोटरो के हक और अधिकार के साथ विकास की बात करेंगे उन्हें ही वोट देंगे.
मुस्लिम मतदाताओं का वोट अहम
बहरहाल, मसौढी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मुस्लिम वोटरो को वोट बैंक समझना बंद करने की बात कही है. बता दें कि मुस्लिम मतदाताओं का वोट काफी अहम माना जाता है. सभी दल इसपर अपनी पकड़ बनाने में लगे रहते हैं.