पटना: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मुंगेर से मिर्जाचौकी एनएच 80 के 50.875 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण के कार्य को स्वीकृति दे दी है. इस पर 477.54 करोड़ की लागत आएगी. इसके साथ ही 57.2 5 किलोमीटर लंबाई में भागलपुर जीरोमाइल से मिर्जाचौकी 566.5 करोड़ की लागत से 2 लेन के चौड़ीकरण के कार्य को भी केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके साथ ही भागलपुर बाईपास बन जाने के उपरांत नाथ नगर और भागलपुर शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 के सुदृढ़ीकरण के लिए 9.94 करोड़ रुपए की भी स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के 41 गांव से गुजरेगी भारतमाला परियोजना की सड़क, पटना जाना होगा आसान
चौड़ीकरण के कार्य की स्वीकृति
पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से स्वीकृत की गई. योजनाओं से संपूर्ण पथान्स में सड़क का ऊंची करण करते हुए कंक्रीट का सड़क निर्माण किया जाएगा. पुल-पुलिया का भी जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण किया जाएगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मुंगेर मिर्जाचौकी में हरितक्षेत्र मार्ग रेखन पर बिहार में 120 किलोमीटर लंबे चार लेन सड़क के निर्माण के लिए 4 खंडों में संवेदकों का चयन करते हुए निविदा स्वीकृति का आदेश जारी किया जा चुका है. अगले 3 माह में हरित क्षेत्र मार्ग रेखन पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
समय पर योजना को पूर्ण करने का निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जनवरी 2019 को हवाई सर्वेक्षण के उपरांत इस सड़क को पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन में चौड़ीकरण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया था. इस कार्य को 2 साल में पूर्ण कर लिया जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भारत सरकार को स्वीकृत योजना के लिए आभार जताया है.
हर हाल में समय पर योजना को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है. बिहार को पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजधानी पटना से संपर्कता प्रदान करने के लिए अति महत्वपूर्ण इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. राज्य के महत्वपूर्ण धरोहर विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहर को भी सुगम संपर्कता प्रदान होगी.