पटना: बाढ़ को लेकर विपक्ष में बिहार विधानसभा में आज जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं मंत्री विनोद कुमार ने जरूरत पड़ने पर केन्द्र से मदद लेने की भी बात कही.
जरूरत पड़ने पर मांगेगें सहायता
इससे पहले राजद विधायक आलोक मेहता ने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. इस पर जबाव देते हुए बीजेपी कोटे के मंत्री विनोद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अभी सक्षम है. हालांकि जरूरत पड़ने पर केंद्र द्वारा बिहार को मदद देने का भी आश्वासन दिया.
विपक्ष का मकसद सिर्फ हंगामा
विनोद सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ हंगामा करना है. सरकार बाढ़ राहत के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. प्रशासन के लोग हर जरूरी सहायता बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचा रहे हैं. अगर बिहार सरकार केन्द्र के पास प्रस्ताव भेजेगी तो उसे उसे पूरा किया जायेगा.