पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और राज्य के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी अनूठी कार्यशैली और बयानबाजी के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किसी को चेतावनी दी है. हालांकि यह चेतावनी उन्होंने किसे दी है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन उनके फेसबुक पोस्ट पर दी गई चेतावनी के कारण राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री तेज प्रताप पहुंचे डॉन बॉस्को एकेडमी, वॉलीबॉल और हैंडबॉल पर बच्चों के साथ आजमाया हाथ
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी चेतावनी: मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की रात अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालों कान खोल कर सुन लो. खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो, वक्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का, ना परिवार ना समाज, मुंह छिपाने के लिए यह दुनिया भी कम पड़ेगी, सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब यह दुनिया देखेगी तुम्हारी असलियत.'
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तेज प्रताप: तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट करने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गई है. इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, तेजप्रताप इसके पहले भी कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं. तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और विरोधियों पर हमला भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तेजप्रताप.. बोले- श्याम रजक ने मुझे दी गाली, AUDIO वायरल
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव बोले- महगठबंधन में शामिल हाेने बिहार आ रहे हैं अमित शाह