ETV Bharat / state

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का BJP पर प्रहार- 'केंद्र से BJP का निश्चित होगा सफाया'

राजधानी पटना में ईद मिलन समारोह के मौके दानापुर में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज ही मैं भविष्यवाणी करता हूं कि बीजेपी का इस बार केंद्र की सरकार से भी सफाया हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव
पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:22 PM IST

पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में ईद मिलन समारोह में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav at Eid Milan ceremony of Danapur) ने शिरकत की. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भविष्यवाणी कर कहा कि इस बार केंद्र से बीजेपी की सरकार का सफाया होगा. इससे पहले मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी का बिहार से सफाया हुआ, बंगाल से सफाया हुआ. इस बार केंद्र से भी बीजेपी का सफाया होगा.

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप, कहा- 'पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए BJP विधायक भी चलाएं'

ईद मिलन समारोह में बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा तेज प्रताप ने कहा कि बिहार और बंगाल से सूपड़ा साफ हो गया है. हम भविष्यवाणी करते हैं कि इस बार केंद्र की सत्ता से भी सफाया हो जाएगा. सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर इस बार काम करने में जुटे हुए हैं.

"बिहार और बंगाल से सूपड़ा साफ हो गया है. हम भविष्यवाणी करते हैं कि इस बार केंद्र की सत्ता से भी सफाया हो जाएगा. सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर इस बार काम करने में जुटे हुए हैं" : तेज प्रताप यादव, पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार

आपसी भाईचारे से मनाते हैं ईद: दानापुर में मुस्लिम समुदायों के द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का मुस्लिम धर्मावलंवियों ने बुके देकर सम्मानित किया. इस पर्व के मिलन समारोह के मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है. हिंदू और मुसलमान भाई सभी लोग मिलकर इस पर्व को मनाते हैं.

कई नेता हुए शामिल: इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, एमएलसी गुलाम गौस सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अनूप कुमारी भी शामिल रहे. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया के सवाल विपक्षी एकता के जवाब में कहा कि क्या आपको नहीं लगता है. अगर नहीं लगता है तब फिर आपको माइक्रोस्कोप लगाने की जरूरत है.

पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में ईद मिलन समारोह में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav at Eid Milan ceremony of Danapur) ने शिरकत की. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भविष्यवाणी कर कहा कि इस बार केंद्र से बीजेपी की सरकार का सफाया होगा. इससे पहले मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी का बिहार से सफाया हुआ, बंगाल से सफाया हुआ. इस बार केंद्र से भी बीजेपी का सफाया होगा.

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप, कहा- 'पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए BJP विधायक भी चलाएं'

ईद मिलन समारोह में बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा तेज प्रताप ने कहा कि बिहार और बंगाल से सूपड़ा साफ हो गया है. हम भविष्यवाणी करते हैं कि इस बार केंद्र की सत्ता से भी सफाया हो जाएगा. सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर इस बार काम करने में जुटे हुए हैं.

"बिहार और बंगाल से सूपड़ा साफ हो गया है. हम भविष्यवाणी करते हैं कि इस बार केंद्र की सत्ता से भी सफाया हो जाएगा. सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर इस बार काम करने में जुटे हुए हैं" : तेज प्रताप यादव, पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार

आपसी भाईचारे से मनाते हैं ईद: दानापुर में मुस्लिम समुदायों के द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का मुस्लिम धर्मावलंवियों ने बुके देकर सम्मानित किया. इस पर्व के मिलन समारोह के मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है. हिंदू और मुसलमान भाई सभी लोग मिलकर इस पर्व को मनाते हैं.

कई नेता हुए शामिल: इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, एमएलसी गुलाम गौस सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अनूप कुमारी भी शामिल रहे. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया के सवाल विपक्षी एकता के जवाब में कहा कि क्या आपको नहीं लगता है. अगर नहीं लगता है तब फिर आपको माइक्रोस्कोप लगाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.