पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति है. इसके कारण डेंगू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हालांकि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का कहना है कि पटना में तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं. एक हफ्ते के अंदर साफ-सफाई और वाटर लॉगिंग से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि कल डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी. इसमें विभागीय अधिकारी, मेयर और सभी विधायक मौजूद थे. इस दौरान राजधानी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4707501_podwr.jpg)
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
मंत्री ने बताया कि जलजमाव की स्थिति को लेकर सरकार अलर्ट है. जिन-जिन इलाकों में अभी जलजमाव की स्थिति है उसकी लिस्ट विधायकों से ली गई है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंप से पानी निकालकर बड़े नालों में डाला जाए. साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए. सभी इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.
मामले की होगी जांच
सिंगापुर की एक कंपनी को डीपीआर बनाने का काम दिया गया था. हालांकि उसने काम पूरा नहीं किया और एक बार फिर उसी कंपनी को टेंडर देने की बात हो रही है. इस पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि ये जांच का विषय है. राजधानी में आई आपदा से सभी को सीख मिली है, इसलिए मामले की जांच कर ही कोई निर्णय लिया जाएगा.