पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लीग में पटना भले ही कुछ सुधार नहीं कर पाया हो और सूची में 46 वां स्थान पाया हो. लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण कर रही है. 17 जनवरी को ये टीम पटना भी आई थी और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कई इलाकों में सर्वे भी कर वापस दिल्ली चली गई.
अब स्वच्छता सर्वेक्षण का फाइनल रिजल्ट मार्च 2020 में प्रकाशित किया जाएगा. जिसको लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि इस बार पटना स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा करेगा.
'स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बेहतर करेगा पटना'
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि पटना के चार शहर इस बार बेहतर कर सकते हैं. जिसमें पटना में काफी काम हुआ है. नगर निगम ने पटना के हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है. स्वच्छता के लिए और भी काम किया जा रहा है. वर्कशॉप के माध्यम से नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को बताया जा रहा है कि स्वच्छता के प्रति हम कैसे लोगों को जागरूक करेंगे. विभाग स्वच्छता के लिए इंप्लीमेंट कर रहा है. जिसमें तेजी लाने की जरूरत है. इसलिए इस बार जो भी स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट आएगी. उसमें पटना बेहतर कर सकता है.
तय किए जाते हैं चार मापदंड
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत सरकार की ओर से चार मापदंड तय किए जाते हैं. जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पब्लिक टॉयलेट, ओडीएफ हाउस और होल्ड टॉयलेट्स के साथ कुछ अन्य पहलुओं पर भी सर्वेक्षण किया जाता है. उसके बाद ही अंक निर्धारित किया जाता है. बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना 321वें स्थान से खिसककर 318वें स्थान पर आ गया था. लेकिन इस बार बेहतर हो इसके लिए नगर विकास विभाग के तरफ से काफी काम किया गया है. बांकी तो रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा.