ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कई बार मैंने गिरिराज सिंह को पत्र लिखा.. लेकिन नहीं दिया इंदिरा आवास'- श्रवण कुमार - Giriraj Singh is not working for poor people

मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमने कई बार बिहार के गरीबों के हितों को लेकर उनको पत्र लिखा लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया. गिरिराज सिंह गरीबों की हकमारी करने के लिए केंद्र में बैठे हैं. इंदिरा आवास की समुचित राशि नहीं दी जा रही है.

Giriraj Singh is not working for poor people
Giriraj Singh is not working for poor people
author img

By

Published : May 24, 2023, 2:29 PM IST

पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और निदान किया. इस दौरान श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की जनता के साथ ही दोहरी नीति अपना रहे हैं.

पढ़ें- New Parliament House: 'PM मोदी के हाथों उद्घाटन कराना राष्ट्रपति का अपमान.. बायकॉट करेंगे हम'- तेजस्वी

बोले श्रवण कुमार-' गिरिराज सिंह बिहार की नहीं करते मदद': मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की गरीब जनता को इंदिरा आवास के नाम पर समुचित राशि नहीं दिए जाने के कारण आवास निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपना बयान चेक करें, वो जनता को बताते हैं कि वह और उनकी सरकार बहुत काम कर रही है. लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य दिखता है. पिछले 2 वर्षों से केंद्र की सरकार बिहार में इंदिरा आवास निर्माण के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रही है. इस संबंध में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उनके कार्यालय में जाकर भी मुलाकात की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

"मैं स्वयं कई दफा इस संबंध और अन्य बिहार की समस्याओं को लेकर दिल्ली स्थित गिरिराज सिंह के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर चुका हूं. कार्यलय जाने पर गिरिराज सिंह अपने अधिकारियों को बुलाते तो जरूर हैं और आदेश देते हैं लेकिन कोई कार्य होता नहीं है. इसके संबंध में कई दफा पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई लाभ बिहार को नहीं मिला. गिरिराज सिंह बताएं कि उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या कुछ किया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री,बिहार

जदयू कार्यालय जनता दरबार का आयोजन: बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने जनता दरबार में कई लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर लोगों ने अपनी समस्याों से मंत्री को रुबरु करवाया. समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और निदान किया. इस दौरान श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की जनता के साथ ही दोहरी नीति अपना रहे हैं.

पढ़ें- New Parliament House: 'PM मोदी के हाथों उद्घाटन कराना राष्ट्रपति का अपमान.. बायकॉट करेंगे हम'- तेजस्वी

बोले श्रवण कुमार-' गिरिराज सिंह बिहार की नहीं करते मदद': मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की गरीब जनता को इंदिरा आवास के नाम पर समुचित राशि नहीं दिए जाने के कारण आवास निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपना बयान चेक करें, वो जनता को बताते हैं कि वह और उनकी सरकार बहुत काम कर रही है. लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य दिखता है. पिछले 2 वर्षों से केंद्र की सरकार बिहार में इंदिरा आवास निर्माण के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रही है. इस संबंध में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उनके कार्यालय में जाकर भी मुलाकात की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

"मैं स्वयं कई दफा इस संबंध और अन्य बिहार की समस्याओं को लेकर दिल्ली स्थित गिरिराज सिंह के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर चुका हूं. कार्यलय जाने पर गिरिराज सिंह अपने अधिकारियों को बुलाते तो जरूर हैं और आदेश देते हैं लेकिन कोई कार्य होता नहीं है. इसके संबंध में कई दफा पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई लाभ बिहार को नहीं मिला. गिरिराज सिंह बताएं कि उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या कुछ किया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री,बिहार

जदयू कार्यालय जनता दरबार का आयोजन: बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने जनता दरबार में कई लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर लोगों ने अपनी समस्याों से मंत्री को रुबरु करवाया. समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.