पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और निदान किया. इस दौरान श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की जनता के साथ ही दोहरी नीति अपना रहे हैं.
बोले श्रवण कुमार-' गिरिराज सिंह बिहार की नहीं करते मदद': मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की गरीब जनता को इंदिरा आवास के नाम पर समुचित राशि नहीं दिए जाने के कारण आवास निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपना बयान चेक करें, वो जनता को बताते हैं कि वह और उनकी सरकार बहुत काम कर रही है. लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य दिखता है. पिछले 2 वर्षों से केंद्र की सरकार बिहार में इंदिरा आवास निर्माण के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रही है. इस संबंध में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उनके कार्यालय में जाकर भी मुलाकात की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
"मैं स्वयं कई दफा इस संबंध और अन्य बिहार की समस्याओं को लेकर दिल्ली स्थित गिरिराज सिंह के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर चुका हूं. कार्यलय जाने पर गिरिराज सिंह अपने अधिकारियों को बुलाते तो जरूर हैं और आदेश देते हैं लेकिन कोई कार्य होता नहीं है. इसके संबंध में कई दफा पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई लाभ बिहार को नहीं मिला. गिरिराज सिंह बताएं कि उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या कुछ किया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री,बिहार
जदयू कार्यालय जनता दरबार का आयोजन: बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने जनता दरबार में कई लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर लोगों ने अपनी समस्याों से मंत्री को रुबरु करवाया. समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.