पटना: बिहार में रग्बी खेल के खिलाड़ी लगातार रिकॉर्ड जीत रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रग्बी खेलकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस खेल को जल्द ही पुलिस गेम के साथ-साथ राज्य के अन्य खेलों की तरह सम्मान भी दिया जाएगा. इस बाबत ग्रामीण विकास मंत्री ने संबंधित विभाग के मंत्री से सिफारिश करने की बात कही है.
खेलो इंडिया गेम में जीतकर लौटे पटना
दरअसल, खेलो इंडिया गेम में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा सिल्वर मेडल जीतकर पटना लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के भी खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश होगी कि जिस तरह से राज्य के अन्य खेलों को सम्मान मिल रहा है, वही सम्मान रग्बी को भी मिले. इसके लिए ग्राम विकास मंत्री संबंधित विभाग के मंत्री से बात भी करेंगे.
एसोसिएशन सचिव ने दी जानकारी
रग्बी खेल एसोसिएशन के सचिव पंकज ज्योति ने कहा कि मंत्री के आश्वासन के बाद इतना तय है कि अगर पुलिस गेम में यह खेल शामिल हो जाए तो खिलाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस खेल में जो भी खेल शामिल हैं, उसके खिलाड़ियों को पुलिस में भी नौकरी मिलने में काफी आसानी होती है. वहीं, सिल्वर मेडल जीतकर लौटी टीम के कैप्टन गौरव कुमार ने भी काफी खुशी जताई. गौरव का मानना है कि मंत्री के आश्वासन के बाद हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमारे खेल को पुलिस गेम में भी शामिल कर लिया जाएगा.