पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और फगन सिंह कुलस्ते से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा (MNREGA) योजना के अनुमान्य कार्यो की श्रेणी में किसानों के निजी जमीन पर कृषि कार्यो को शामिल करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें- बोले मंत्री श्रवण कुमार- होनी चाहिए जातीय जनगणना, साथ-साथ हो जाएगी आर्थिक जनगणना
मंत्री श्रवण कुमार ने उक्त कार्यो में कुल लागत की आधी राशि का वहन संबंधित भूमि मालिक द्वारा किये जाने और शेष आधी राशि का वहन मनरेगा द्वारा किये जाने का अनुरोध किया. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था.
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना की राशि से प्रखंड मुख्यालय में निर्मित मनरेगा भवन और प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसर की घेराबंदी का प्रावधान करने के लिए भी ग्रामीण विकास मंत्री ने अनुरोध किया.
मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2019-20 और 2020-2021 में बचे 5 लाख 47 हजार 272 लक्ष्य को आवास प्लस ऐप (Awaas Plus App) में शामिल करने का अनुरोध किया. इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में आवास ऐप प्लस में जोड़े गये परिवारों में से 2 लाख 23 हजार 849 परिवार रिजेक्टे कर दिये गये हैं, उन्हें भी पुनः प्राथमिकता सूची में शामिल करने का अनुरोध किया.
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रशासनिक मद की राशि को पुन 1.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने का अनुरोध किया गय है. इन बिन्दुओं के अतिरिक्त पटना जिला में ई-शाक्ति परियोजना अंतर्गत कार्यान्वित मनरेगा योजनाओं में सामग्री मद की राशि के भुगतान करने का अनुरोध किया गया.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में ग्रामीण विकास विभाग अपनी सभी योजनाओं पर तीव्र गति से काम कर रहा है. केन्द्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिलता रहा है और उम्मीद है कि जो सुझाव दिए गए हैं उसपर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय अमल करेगा, जिससे बिहार के साथ ही अन्य राज्य भी लाभान्वित होगें.
यह भी पढ़ें- विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बिहार में होगा तेज विकास, केंद्र करे विचार: श्रवण कुमार
यह भी पढ़ें- जीविका दीदियों को भुगतान के लिए सरकार गंभीर: श्रवण कुमार
यह भी पढ़ें- जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य : श्रवण कुमार