ETV Bharat / state

मंत्री संतोष मांझी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात - पीएम नरेंद्र मोदी

बिहार सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष मांझी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम के साथ बिहार के विकास को लेकर चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री संतोष मांझी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
मंत्री संतोष मांझी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:58 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से नई दिल्ली (New Delhi) में मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर मंत्री संतोष मांझी (Minister Santosh Manjhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार के विकास को लेकर चर्चा हुई है. बिहार सरकार को केंद्र सरकार की ओर से और मदद पर भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें:CM योगी दरबार में पहुंचे मांझी, UP चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद

मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है. हम चाहते हैं कि निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आरक्षण मिले. वहीं, जातिगत जनगणना को लेकर मंत्री ने कहा कि इस पर हमारी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है.

एनडीए में समन्वय को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. इसमें बीजेपी (BJP), जदयू (JDU), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) है. सभी पार्टियां एकजुट हैं. एनडीए में किसी भी मुद्दे पर कहीं कोई बिखराव नहीं है. सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

लालू यादव के तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि कुछ घिसे-पिटे लोग गठबंधन बनाना चाहते हैं, उनको शुभकामनाएं. गठबंधन बनाने से एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. बिहार सहित पूरे देश में एनडीए एकजुट है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. उनकी तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. वो दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लालू सक्रिय राजनीति में भी लौटते दिख रहे हैं. विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वे राष्ट्रीय स्तर पर एक नया विकल्प बनाने की कोशिश में जुट गये हैं.

ये भी पढ़ें:मांझी का ये ट्वीट हो रहा वायरल, यूजर्स पूछे- क्या लिखे हैं... HAM प्रमुख ने दिया जवाब

नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से नई दिल्ली (New Delhi) में मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर मंत्री संतोष मांझी (Minister Santosh Manjhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार के विकास को लेकर चर्चा हुई है. बिहार सरकार को केंद्र सरकार की ओर से और मदद पर भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें:CM योगी दरबार में पहुंचे मांझी, UP चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद

मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है. हम चाहते हैं कि निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आरक्षण मिले. वहीं, जातिगत जनगणना को लेकर मंत्री ने कहा कि इस पर हमारी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है.

एनडीए में समन्वय को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. इसमें बीजेपी (BJP), जदयू (JDU), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) है. सभी पार्टियां एकजुट हैं. एनडीए में किसी भी मुद्दे पर कहीं कोई बिखराव नहीं है. सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

लालू यादव के तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि कुछ घिसे-पिटे लोग गठबंधन बनाना चाहते हैं, उनको शुभकामनाएं. गठबंधन बनाने से एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. बिहार सहित पूरे देश में एनडीए एकजुट है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. उनकी तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. वो दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लालू सक्रिय राजनीति में भी लौटते दिख रहे हैं. विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वे राष्ट्रीय स्तर पर एक नया विकल्प बनाने की कोशिश में जुट गये हैं.

ये भी पढ़ें:मांझी का ये ट्वीट हो रहा वायरल, यूजर्स पूछे- क्या लिखे हैं... HAM प्रमुख ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.