पटना: जदयू नेता और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Manoj Jha) ने यूपी विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) को लेकर अभी तक जदयू कोई भी फैसला नहीं कर पायी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर अपना वक्तव्य दे चुके हैं. पार्टी सही समय पर सही फैसला लेगी, अभी तो चुनाव की तिथि भी घोषित नहीं हुई है. हालांकि संजय झा ने कहा कि पार्टी दिल्ली में एमसीडी का चुनाव जरूर लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 'विशेष' सियासत.. तेजस्वी के बयान पर बोले मंत्री संजय झा- उनको कुछ पता ही नहीं है
संजय झा ने कहा कि पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन चुनाव नहीं लड़ना दुर्भाग्यपूर्ण था. मुख्यमंत्री का भी कई कार्यक्रम हुआ था, लेकिन इस बार तैयारी पूरी है. वहीं, दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर संजय झा ने कहा हम लोग चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
ये भी पढ़ें: 'शराबबंदी के खिलाफ जो दे रहे बयान, कभी उन्होंने भी ली थी इसके लिए शपथ'
नीतीश कुमार और तीर, दिल्ली में अब घर-घर पहुंच चुका है और कई लोग जदयू में शामिल होंगे. अभी हाल ही में मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ था. जिसमें आप पार्टी के नेता शामिल हुए थे. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर महिलाओं का रुझान है और दिल्ली में भी महिलाएं चाहती हैं कि शराबबंदी लागू हो, क्योंकि सीएम केजरीवाल ने हर जगह दुकान खुलवा दी है. अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले धमाल मचा रहे हैं.
'यूपी चुनाव को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का बयान आ चुका है कि बीजेपी से बात चल रही है. राइट टाइम तक बात सामने आ जाएगी. अभी तक तो इलेक्शन भी एनाउंस नहीं हुआ है. ईस्टर्न और सेंट्रल यूपी में पार्टी का आधार रहा है, तो निश्चित रूप से पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. बिहार से लगे हुए एरिया का एक बड़ा आधार है.' -संजय झा, जल संसाधन मंत्री
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP