पटना : इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन किया है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से कई मुद्दों पर चर्चा की है नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बाद राहुल गांधी का फोन करना अहम माना जा रहा है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का पेंच भी लंबे समय से फंसा हुआ है. कांग्रेस की ओर से दो मंत्री पद और मांगा जा रहा है, लेकिन राजद देने के लिए तैयार नहीं है. संभव है राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नीतीश कुमार से बातचीत की हो साथ ही बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की होगी.
नीतीश कुमार की नाराजगी पर क्या बोले मंत्री संजय झा : इधर, राहुल गांधी के फोन आने के बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई है. ऐसे में राहुल गांधी के फोन को लेकर जब नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री संजय झा से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ कहा कि ''मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.'' वहीं तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर भी मंत्री संजय झा ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी के फोन किए जाने को लेकर पूछे सवाल पर कहा है कि ''विपक्षी दल के नेताओं से लगातार राहुल गांधी बात करते हैं. तो नीतीश कुमार से भी बात किए होंगे.'' हालांकि 19 दिसंबर को जब नीतीश दिल्ली पहुंचे तो मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव आने के बाद उनकी नाराजगी की खबरें आने लगीं. फिलहाल चौथी बैठक में भी औपचारिक रूप से संयोजक को लेकर कोई सहमति नहीं बनी.
ये भी पढ़ें-