ETV Bharat / state

पवन वर्मा विवाद पर बोले संजय झा- 'ऐसे लोग राज्यसभा जाने के लिए पार्टी में रहते हैं' - मंत्री संजय झा का एनआरसी पर बयान

गुरुवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे थे, जहां वे गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती से मिले.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:37 PM IST

हरिद्वार/ पटना: जेडीयू में नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जंग छिड़ी हुई है. जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए सीएए का विरोध किया था, जिस पर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा का बयान आया है. मंत्री झा ने कहा कि पवन वर्मा जैसे नेता केवल राज्यसभा जाने के लिए ही पार्टी में रहते हैं, जबकि उनका न तो पार्टी से और न ही प्रदेश से कोई लेना-देना है. सीएए का सिर्फ राजनीतिक स्वार्थों के लिए ही विरोध किया जा रहा है. वहीं, संजय झा ने साफ किया है कि जेडीयू एनआरसी के पक्ष में नहीं है.

दरअसल, गुरुवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे थे. जहां वे गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती से मिले. इस दौरान मंत्री झा से पवन वर्मा के बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पवन वर्मा पार्टी के बारे में क्या जानते हैं? और पार्टी में उनका क्या योगदान रहा है? उन्होंने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया है.

मंत्री संजय झा का बयान

मंत्री झा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है कोई कुछ भी बोल सकता है. बिहार में नीतीश कुमार ने जेडीयू पार्टी को जन्म दिया है और 10 साल से वह बिहार में सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपने खून पसीने से इस पार्टी को खड़ा किया है. जो लोग उनको प्रवचन दे रहे हैं उनका क्या मतलब है? वर्मा जैसे लोगों का बिहार की भावना से कोई मतलब नहीं है. उनमें राज्यसभा जाने की भावना जरूर रहती है. इनके अलावा हमारी पार्टी से उनका कोई मतलब नहीं.

पढ़ें- नीरज कुमार ने दी बहस की चुनौती, कहा- पवन वर्मा की अब पहले जैसी नहीं रही हैसियत

संजय झा ने कहा कि जेडीयू सीएए के समर्थन में है. इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इस कानून का केवल राजनीतिक स्वार्थों के लिए विरोध किया जा रहा है.

पढ़ें- नालंदा की साध्वी के लिए CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

एनआरसी पर भी संजय झा ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है और अभी तो एनआरसी कि देश में कोई बात ही नहीं है. यह पीएम मोदी ने भी साफ कह दिया है. उन्होंने एनपीआर पर कहा कि एमपीआर पर पार्टी में अभी विचार चल रहा है. जनसंख्या का रजिस्टर बनना चाहिए मगर अभी पार्टी देख रही है कि साल 2010 में हुई जनसंख्या के बाद 2020 में इसमें क्या क्या बदलाव आते हैं. जेडीयू 2020 में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए 200 से ऊपर सीटें लेकर आएगी.

क्या है मामला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा और CAA और NRC पर पार्टी की विचारधारा की स्पष्टता की मांग की.

हरिद्वार/ पटना: जेडीयू में नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जंग छिड़ी हुई है. जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए सीएए का विरोध किया था, जिस पर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा का बयान आया है. मंत्री झा ने कहा कि पवन वर्मा जैसे नेता केवल राज्यसभा जाने के लिए ही पार्टी में रहते हैं, जबकि उनका न तो पार्टी से और न ही प्रदेश से कोई लेना-देना है. सीएए का सिर्फ राजनीतिक स्वार्थों के लिए ही विरोध किया जा रहा है. वहीं, संजय झा ने साफ किया है कि जेडीयू एनआरसी के पक्ष में नहीं है.

दरअसल, गुरुवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा हरिद्वार स्थित मातृ सदन पहुंचे थे. जहां वे गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती से मिले. इस दौरान मंत्री झा से पवन वर्मा के बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पवन वर्मा पार्टी के बारे में क्या जानते हैं? और पार्टी में उनका क्या योगदान रहा है? उन्होंने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया है.

मंत्री संजय झा का बयान

मंत्री झा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है कोई कुछ भी बोल सकता है. बिहार में नीतीश कुमार ने जेडीयू पार्टी को जन्म दिया है और 10 साल से वह बिहार में सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपने खून पसीने से इस पार्टी को खड़ा किया है. जो लोग उनको प्रवचन दे रहे हैं उनका क्या मतलब है? वर्मा जैसे लोगों का बिहार की भावना से कोई मतलब नहीं है. उनमें राज्यसभा जाने की भावना जरूर रहती है. इनके अलावा हमारी पार्टी से उनका कोई मतलब नहीं.

पढ़ें- नीरज कुमार ने दी बहस की चुनौती, कहा- पवन वर्मा की अब पहले जैसी नहीं रही हैसियत

संजय झा ने कहा कि जेडीयू सीएए के समर्थन में है. इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि इस कानून का केवल राजनीतिक स्वार्थों के लिए विरोध किया जा रहा है.

पढ़ें- नालंदा की साध्वी के लिए CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

एनआरसी पर भी संजय झा ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है और अभी तो एनआरसी कि देश में कोई बात ही नहीं है. यह पीएम मोदी ने भी साफ कह दिया है. उन्होंने एनपीआर पर कहा कि एमपीआर पर पार्टी में अभी विचार चल रहा है. जनसंख्या का रजिस्टर बनना चाहिए मगर अभी पार्टी देख रही है कि साल 2010 में हुई जनसंख्या के बाद 2020 में इसमें क्या क्या बदलाव आते हैं. जेडीयू 2020 में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए 200 से ऊपर सीटें लेकर आएगी.

क्या है मामला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा और CAA और NRC पर पार्टी की विचारधारा की स्पष्टता की मांग की.

Intro:फ़ीड लाइव व्यू से भेजी गई है

uk_har_01_mantri_sanjay_jha_ke_pawan_verma_par_vaar_vis_10006

बिहार जेडीयू में नागरिकता कानून को लेकर जंग छिड़ी हुई है जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए नागरिकता कानून का विरोध किया था पवन वर्मा द्वारा नीतीश का और नागरिकता कानून का विरोध किए जाने पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पवन वर्मा पर पलटवार किया है संजय झा ने पवन वर्मा पर आरोप लगाया है कि इन जैसे नेता केवल राज्यसभा जाने के लिए ही पार्टी में रहते हैं जबकि उनका ना तो पार्टी से और ना ही प्रदेश से कोई लेना-देना है वही संजय झा ने नागरिकता कानून पर कहा कि इस कानून का केवल राजनीतिक स्वार्थों के लिए विरोध किया जा रहा है एनआरसी पर भी संजय झा ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है


Body:हरिद्वार मातृ सदन पहुंचे बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बिहार से जदयू के पूर्व राज्य मंत्री पवन वर्मा के बयान पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पवन वर्मा हमारी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे पवन वर्मा पार्टी के बारे में क्या जानते हैं और पार्टी में उनका क्या योगदान रहा है उन्होंने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया है देश में लोकतंत्र है कोई कुछ भी बोल सकता है बिहार में नीतीश कुमार ने जेडीयू पार्टी को जन्म दिया है और 10 साल से वह बिहार मे सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार ने अपने खून पसीने से इस पार्टी को खड़ा किया है जो लोग उनको प्रवचन दे रहे हैं उनका क्या मतलब है इस पार्टी से और उन्होंने पार्टी के लिए क्या किया है इन लोगों को बिहार की भावना से मतलब नहीं बस राज्यसभा जाने की भावना जरूर रहती है इनके अलावा हमारी पार्टी से उनका कोई मतलब नहीं

बाइट-- संजय झा--जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार

संजय झा ने कहा कि जेडीयू नागरिकता कानून के समर्थन में है इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है उन्होंने कहा कि इस कानून का केवल राजनीतिक स्वार्थों के लिए विरोध किया जा रहा है एनआरसी पर भी संजय झा ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनआरसी के पक्ष में नहीं है और अभी तो एनआरसी कि देश में कोई बात ही नहीं है यह पीएम मोदी ने भी साफ कह दिया है उन्होंने एनपीआर पर कहा कि एमपीआर पर पार्टी में अभी विचार चल रहा है जनसंख्या का रजिस्टर बनना चाहिए मगर अभी पार्टी देख रही है कि साल 2010 में हुई जनसंख्या के बाद 2020 में इसमें क्या क्या बदलाव आते हैं और हमारी पार्टी 2020 में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए 200 से ऊपर सीटें लेकर आएगी

बाइट-- संजय झा--जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार


Conclusion:हरिद्वार पहुंचे बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपनी ही पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा के बयान पर कड़ा पलटवार किया है और साथ ही उन पर पार्टी के माध्यम से राज्यसभा जाने का आरोप भी लगा दिया तो वही संजय झा ने नागरिकता कानून का समर्थन किया और 2020 में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की बात कही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.