पटना: नीतीश कैबिनेट का दूसरा विस्तार हो गया और युवा चेहरों को तवज्जों दी गई है. विरोध के बावजूद सम्राट चौधरी ने नीतीश कैबिनेट में जगह पाने में कामयाबी हासिल की. सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
"मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं. पार्टी और सरकार से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे मैं बखूबी निभाने का काम करूंगा"- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नये मंत्रियों ने कहा- काम करना पहली प्राथमिकता
भाजपा और जदयू के बीच विरोध
सम्राट चौधरी को लेकर संशय की स्थिति थी. सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा को लेकर भाजपा और जदयू के बीच विरोध था. भाजपा सम्राट चौधरी के नाम पर पीछे हटने को तैयार नहीं थी. सम्राट चौधरी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है.