ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'फोकस बनाकर जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं ये लोग', BJP नेताओं की सुरक्षा बढ़ने पर भड़के मंत्री समीर महासेठ

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. अब इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है. नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि सिर्फ दिखावे और तामझाम के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है लेकिन जनता इनकी असलियत समझती है.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ
उद्योग मंत्री समीर महासेठ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 5:22 PM IST

उद्योग मंत्री समीर महासेठ

पटना: आरजेडी नेता और उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के 4 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ फोकसबाजी के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. अब बीजेपी के नेता जनता के बीच फोकस टाइट करने के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा लेकर आ रहे हैं लेकिन उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार में 4 BJP नेताओं की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z सिक्योरिटी

"इन लोगों के मन में है कि फोकस बनाकर हम जनता को मूर्ख बनाएं. उनको लग क्या रहा है फोकस मारो. 10-20 बॉडीगार्ड रहेगा. लगेगा कि बड़का नेताजी आए हैं. अरे आपने बिहार को क्या दिया, विशेष राज्य का दर्जा?"- समीर महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग

उद्योग पर क्या बोले मंत्री?: समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में सड़क बिजली और पानी की प्रचुरता हो गई है और लगातार उद्योग-धंधे खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में उद्योग के लिए बहुत सारा काम हो रहा है. जल्द ही बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, इसको लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि अभी तक 38000 से ज्यादा युवाओं को उद्यमी लोन दिया गया है. बड़ी संख्या में दिव्यांग युवाओं को भी लगातार उद्योग विभाग लोन देकर प्रोत्साहित कर रहा है.

बिहार में बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके अलावे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वहीं साहेबगंज से विधायक राजू सिंह और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ

पटना: आरजेडी नेता और उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के 4 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ फोकसबाजी के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. अब बीजेपी के नेता जनता के बीच फोकस टाइट करने के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा लेकर आ रहे हैं लेकिन उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार में 4 BJP नेताओं की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z सिक्योरिटी

"इन लोगों के मन में है कि फोकस बनाकर हम जनता को मूर्ख बनाएं. उनको लग क्या रहा है फोकस मारो. 10-20 बॉडीगार्ड रहेगा. लगेगा कि बड़का नेताजी आए हैं. अरे आपने बिहार को क्या दिया, विशेष राज्य का दर्जा?"- समीर महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग

उद्योग पर क्या बोले मंत्री?: समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में सड़क बिजली और पानी की प्रचुरता हो गई है और लगातार उद्योग-धंधे खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में उद्योग के लिए बहुत सारा काम हो रहा है. जल्द ही बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, इसको लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि अभी तक 38000 से ज्यादा युवाओं को उद्यमी लोन दिया गया है. बड़ी संख्या में दिव्यांग युवाओं को भी लगातार उद्योग विभाग लोन देकर प्रोत्साहित कर रहा है.

बिहार में बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके अलावे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वहीं साहेबगंज से विधायक राजू सिंह और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.