ETV Bharat / state

मंत्रियों को CM का निर्देश- 'जाइए.. बाढ़ से नुकसान की समीक्षा कीजिए, एक भी चीज छूटे नहीं'

नीतीश सरकार ने आपदा से निपटने को लेकर मंत्रियों को जिले का भी प्रभार सौंपा गया है. सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में 14 और 15 सितंबर को भ्रमण करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:31 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान (Flood Damage) का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है. सीएम ने मंत्रियों के साथ बैठक कर बाढ़ के कारण हुए नुकसान की समीक्षा और आंकलन का कार्य उन्हें मंगलवार से शुरू करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- बख्तियारपुर का नाम बदलने को CM ने बताया फालतू, कहा- 'मेरा जन्मस्थान है, कौन बदलेगा नाम'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से क्षति का आंकलन करने केंद्रीय टीम हर साल आती है. यह टीम इस बार भी आई है और जहां नुकसान हुआ है, वहां के हालात की समीक्षा भी की है. टीम ने भी माना है कि नुकसान ज्यादा है. जो मदद करना है वो तो हम करेंगे, लेकिन हमलोग अपने स्तर से भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि समीक्षा की कड़ी में कोई छूटना नहीं चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भी कई लोग 2019 में हुई क्षति को लेकर दावा करते हैं तो बहुत खराब लगता है. इसलिए कोई छूटे नहीं इसका ख्याल रखने का हमने मंत्रियों को निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- 'CM ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर किया शिष्टाचार का पालन, तेजस्वी न दें नसीहत'

वहीं, सीएम ने कहा कि अभी सितंबर चल रहा है. लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा गया है, लेकिन बावूजद इसके हमने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.

बता दें कि नीतीश सरकार ने आपदा से निपटने को लेकर मंत्रियों को जिला प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में 14 और 15 सितंबर को भ्रमण करेंगे और वहां के आपदा की स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही जिलों की समीक्षा के बाद जो स्थिति वह पाएंगे उस पर सरकार को रिपोर्ट करेंगे.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान (Flood Damage) का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है. सीएम ने मंत्रियों के साथ बैठक कर बाढ़ के कारण हुए नुकसान की समीक्षा और आंकलन का कार्य उन्हें मंगलवार से शुरू करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- बख्तियारपुर का नाम बदलने को CM ने बताया फालतू, कहा- 'मेरा जन्मस्थान है, कौन बदलेगा नाम'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से क्षति का आंकलन करने केंद्रीय टीम हर साल आती है. यह टीम इस बार भी आई है और जहां नुकसान हुआ है, वहां के हालात की समीक्षा भी की है. टीम ने भी माना है कि नुकसान ज्यादा है. जो मदद करना है वो तो हम करेंगे, लेकिन हमलोग अपने स्तर से भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि समीक्षा की कड़ी में कोई छूटना नहीं चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी भी कई लोग 2019 में हुई क्षति को लेकर दावा करते हैं तो बहुत खराब लगता है. इसलिए कोई छूटे नहीं इसका ख्याल रखने का हमने मंत्रियों को निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- 'CM ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर किया शिष्टाचार का पालन, तेजस्वी न दें नसीहत'

वहीं, सीएम ने कहा कि अभी सितंबर चल रहा है. लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा गया है, लेकिन बावूजद इसके हमने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.

बता दें कि नीतीश सरकार ने आपदा से निपटने को लेकर मंत्रियों को जिला प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में 14 और 15 सितंबर को भ्रमण करेंगे और वहां के आपदा की स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही जिलों की समीक्षा के बाद जो स्थिति वह पाएंगे उस पर सरकार को रिपोर्ट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.