ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी किस अधिकार से मांग रहे MLC सीट, अब वो BJP के साथ नहीं' - Bihar MLC Election 2022

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में अपनी दावेदारी जताते हुए मुकेश सहनी ने बीजेपी को अपना उधार चुकता करने की बात कही है. सहनी की इस मांग पर मंत्री रामसूरत राय ने तंज कसते हुए कहा कि वो किस अधिकार से एमएलसी सीट मांग रहे हैं. अब वो हमारे साथ नहीं हैं और ऐसी मांग करने का उनका कोई हक नहीं है.

रामसूरत राय, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री
रामसूरत राय, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 2:21 PM IST

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा भी बहुत जल्द होगी और सभी वर्ग और सभी जाति के लोगों को ख्याल रखकर ही पार्टी विधान परिषद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. मुकेश सहनी के एमएलसी सीट की मांग (MLC Seat Demand By Mukesh Sahani) पर उन्होंने कहा कि वो किस अधिकार से मांग रहे हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कुछ मांगने का हक भी नहीं है. वो हमारी पार्टी के गठबंधन में भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः 'उधार चुकता करे BJP', मुकेश सहनी ने अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी MLC की सीट

'पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती':रामसूरत राय ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है. गठबंधन के हिसाब से ही कोई उम्मीदवार को फाइनल किया जाता है. जब उनसे पूछा गया कि मुकेश सहनी कह रहे कि लोकसभा चुनाव के समय में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि उन्हें बिहार विधान परिषद की 1 सीट देगी तो उन्होंने कहा कि अब मुकेश सहनी हमारे साथ नहीं है और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कुछ मांगने का हक भी नहीं है.


ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव को लेकर BJP में मंथन जारी.. पढ़ें किस नाम पर लग सकती है मुहर

'भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसार और अपने गठबंधन के साथ मिल बैठकर सब कुछ निर्णय करती है. इस बार भी पार्टी को बिहार विधान परिषद के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है, लगभग सब कुछ तय हो गया है. बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. जहां तक मुकेश साहनी की बात है तो वो हमारे पार्टी के गठबंधन में भी नहीं हैं. पता नहीं किस अधिकार से वह विधान परिषद की सीट मांग रहे हैं. वैसे उन्हें सीट मांगने का कोई हक नहीं है'- रामसूरत राय, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री

सहनी ने लिखा अमित शाह को पत्रः आपको बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी है. उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर 2020 चुनाव में उनकी ओर से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उधार चुकता करना चाहिए. मुकेश सहनी ने बीजेपी को उसके किए वादे को याद दिलाते हुए पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव 2020 के समय वीआईपी एनडीए का हिस्सा थी. वीआईपी को गठबंधन में शामिल करने के समय 11 विधानसभा सीट और एक एमएलसी की सीट देने का वादा किया गया था. आज वीआईपी एनडीए का हिस्सा नहीं है लेकिन मुझे अपने समाज से किया हुआ वादा पूरा करना है. इस दौर में बीजेपी को भी वीआईपी के साथ किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए, जिससे नोनिया समाज को वाजिब हक मिल सके. दरअसल सहनी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कोटे से ही एमएलसी बने थे, अब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा भी बहुत जल्द होगी और सभी वर्ग और सभी जाति के लोगों को ख्याल रखकर ही पार्टी विधान परिषद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. मुकेश सहनी के एमएलसी सीट की मांग (MLC Seat Demand By Mukesh Sahani) पर उन्होंने कहा कि वो किस अधिकार से मांग रहे हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कुछ मांगने का हक भी नहीं है. वो हमारी पार्टी के गठबंधन में भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः 'उधार चुकता करे BJP', मुकेश सहनी ने अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी MLC की सीट

'पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती':रामसूरत राय ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है. गठबंधन के हिसाब से ही कोई उम्मीदवार को फाइनल किया जाता है. जब उनसे पूछा गया कि मुकेश सहनी कह रहे कि लोकसभा चुनाव के समय में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि उन्हें बिहार विधान परिषद की 1 सीट देगी तो उन्होंने कहा कि अब मुकेश सहनी हमारे साथ नहीं है और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कुछ मांगने का हक भी नहीं है.


ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव को लेकर BJP में मंथन जारी.. पढ़ें किस नाम पर लग सकती है मुहर

'भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसार और अपने गठबंधन के साथ मिल बैठकर सब कुछ निर्णय करती है. इस बार भी पार्टी को बिहार विधान परिषद के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है, लगभग सब कुछ तय हो गया है. बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. जहां तक मुकेश साहनी की बात है तो वो हमारे पार्टी के गठबंधन में भी नहीं हैं. पता नहीं किस अधिकार से वह विधान परिषद की सीट मांग रहे हैं. वैसे उन्हें सीट मांगने का कोई हक नहीं है'- रामसूरत राय, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री

सहनी ने लिखा अमित शाह को पत्रः आपको बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी है. उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर 2020 चुनाव में उनकी ओर से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उधार चुकता करना चाहिए. मुकेश सहनी ने बीजेपी को उसके किए वादे को याद दिलाते हुए पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव 2020 के समय वीआईपी एनडीए का हिस्सा थी. वीआईपी को गठबंधन में शामिल करने के समय 11 विधानसभा सीट और एक एमएलसी की सीट देने का वादा किया गया था. आज वीआईपी एनडीए का हिस्सा नहीं है लेकिन मुझे अपने समाज से किया हुआ वादा पूरा करना है. इस दौर में बीजेपी को भी वीआईपी के साथ किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए, जिससे नोनिया समाज को वाजिब हक मिल सके. दरअसल सहनी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कोटे से ही एमएलसी बने थे, अब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.