पटना: केंद्रीय टीम के बिहार दौरे पर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार क्षतिपूर्ति करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान हुई फसल की क्षति का ब्यौरा आपदा प्रबंधन को दे दिया गया था. केंद्र सरकार को भी यह ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है कि किसानों की कितनी क्षति हुई है.
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछली बार भी बाढ़ को लेकर जो क्षति हुई थी, केंद्र सरकार ने उसके लिए सहायता राशि दी थी. इस बार भी हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ जैसी विभिषिका के वक्त केंद्रीय टीम आती है. आपदा के समय में एनडीआरएफ की टीम लोगों की जान बचाती है. इसके लिये हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि बाढ़ के दौरान जिन लोगों की मौत हुई थी, राज्य सरकार की ओर से उनके परिजनों को मुआवजा दिया गया. साथ ही केंद्र सरकार ने भी ढाई-ढाई लाख रुपये दिए थे. केंद्रीय टीम यहां बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने आई है. हमें पूरी उम्मीद है कि फसल क्षति की भरपाई के लिये राशि दी जायेगी. इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी.