पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार से पूरक सवाल पूछ रहे थे, इस बीच तेजस्वी यादव और प्रमोद कुमार के बीच कहासुनी हुई. तेजस्वी यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं. इस पर सदन में बवाल खड़ा हो गया. पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और फिर नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर कई वार किए.
''तेजस्वी यादव ने अति पिछड़ा समुदाय का अपमान किया है. अपने बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मैं अगर ये कहूं कि तेजस्वी यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और वह विधायक के लायक भी नहीं हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होगा''- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री
'तेजस्वी यादव को मांगनी चाहिए माफी'
बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि 'तेजस्वी यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. मैं गरीब का बेटा हूं और अति पिछड़ा समुदाय से आता हूं. मेरे बाप, दादा एमपी और एमएलए नहीं थे. मैं संघर्ष करके विधायक बना हूं और आज मंत्री हूं.'