पटना: कोरोना महामारी के इस दौर में पक्ष-विपक्ष लोगों की मदद में जुटा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. साथ ही सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी नेता और बिहार सरकार मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी नेताओं से विनती करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करें और सरकार को सुझाव दें. प्रोपोगेंडा फैलाने का काम छोड़ दें.
'RJD के पास नहीं है एजेंडा'
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है. इसलिए पार्टी के नेता बस प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय सभी को कोरोना महामारी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए? यह बताना चाहिए. या फिर सरकार की क्या कुछ कमियां हैं, उसे दूर करने की सलाह देनी चाहिए. लेकिन दोनों भाई सिर्फ राजनीति करने में लगे हैं. प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि आरजेडी नेताओं को तो ये भी पता नहीं है कि बिहार के बाहर अभी कितने लोग फंसे हैं. साथ ही सरकार ने कितने लोगों की मदद की. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इनके क्षेत्र के 27 हजार लोग ऐसे हैं, जो दूसरे राज्य में फंसे थे. सरकार ने सभी की मदद की और आगे भी करेगी.
प्रमोद कुमार का तेजस्वी पर आरोप
बीजेपी नेता और मंत्री प्रमोद कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद दिल्ली में बैठे हैं. बिहार इसलिए नहीं आ रहे हैं. ताकि उन्हें 21 दिनों के क्वारंटाइन होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब भी बिहार में कोई विपदा आती है, तो यह गायब हो जाते हैं और विपदा समाप्त होने के बाद वापस आ जाते हैं.
'घर के अंदर हो रहा जनआंदोलन'
बता दें कि तेज प्रताप यादव बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जिसका पलटवार मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. प्रमोद कुमार ने कहा कि एक भाई दिल्ली में है और दूसरे भाई घर के अंदर रहकर जनआंदोलन कर रहे हैं.