पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Minister Nityanand Rai) पालीगंज के शहीद जवान रामानुज यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि (Minister Nityanand Rai Tribute To Soldier Ramanuj Yadav) देने के बाद उनके परिवार से मुलाकात की. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के 7 जवानों की मौत होना काफी दुख की बात है. देश ने 7 जवानों को हमने खोया है. जिसमें एक जवान पटना जिला के पालीगंज का रहने वाला रामानुज थे. वहीं, इस दौरान शहीद के पैतृक गांव और उनके परिवार में मातम पसरा रहा.
ये भी पढ़ें-लद्दाख में शहीद हुए बिहार के लाल रामानुज यादव के घर में मातम, पिता बार-बार हो रहे बेहोश
मंत्री ने परिवार वालों को दिया आश्वासनः लद्दाख सड़क हादसे में शहीद हुए पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के परियो गांव निवासी शहीद लांस नायक रामानुज कुमार यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आरतीशरीफ में किया गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी गांव में पहुंच कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिवार और भाइयों को मंत्री ने इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने का वादा और आश्वासन दिया. शहीद के अंतिम संस्कार में जनप्रतिनिधि, सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा काफिला मौजूद था. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के 7 जवानों की मौत होना काफी दुख की बात है. देश ने 7 जवानों को खोया है, जिसमें एक जवान पटना जिला के पालीगंज का रहने वाला रामानुज थे. मोदी सरकार पहले से काफी बेहतर काम कर रही है. भारत सरकार और सेना के तहत जो भी सहायता होगी, वह शहीद परिवार को दिया जाएगा. जो भी मांगे हैं परिवार कि उसे हमारी सरकार और सेना के द्वारा जरूर पूरा किया जाएगा'- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
ये भी पढ़ेंः बिहार के लाल शहीद रामानुज यादव पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शहीद के परिवार में मातमः इधर घटना के बाद से ही शहीद के परिवार में मातम पसरा रहा. अपने लाल को देखकर मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शहीद का शव पैतृक गांव आरती शरीफ पहुंचने के बाद वहां लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गांव के बूढ़ों से लेकर बच्चों तक की आखों में आंसू थे. शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों के द्वारा पालीगंज के चढ़ोस मठिया पुल के नीचे पुनपुन नदी के पास अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. वहां आर्मी के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
23 सितंबर 2016 को हुए थे आर्मी में भर्तीः गौरतलब है कि बीते 27 मई को लद्दाख में सेना की बस सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें 26 जवान सवार थे. उसी में 7 जवान की मौत हो गई थी. जिसमें एक जवान पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियो गांव का रहने वाला लांस नायक रामानुज कुमार यादव थे. वही 7 जवान की मौत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की. मौत के बाद रविवार की देर शाम शहीद जवान के पैतृक गांव परियों में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि रामानुज यादव का 23 सितंबर 2016 को महाराष्ट्र के मराठा रेजिमेंट के तहत आर्मी में चयन हुआ था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP