पटना: नीतीश सरकार के सबसे युवा मंत्रियों में से एक नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी संभाल ली है. उन्होंने कुर्सी संभालने से पहले विधिवत पूजा-पाठ करके पदभार ग्रहण किया. मंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. विभागों की समीक्षा के बाद आगे के लिए वर्क प्लान बनाएंगे
ये भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संभाली कुर्सी
नितिन नवीन ने वेद मंत्रोच्चारण और पूजा-पाठ के लिए विशेष रूप से पंडों को बुलाया था. फिर अपने पिता नवीन सिन्हा को भी याद किया. कुर्सी संभालने के बाद नितिन नवीन ने कहा बिहार में पथ निर्माण के क्षेत्र में काफी काम हुआ है सड़कों का जाल बिछा है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग की जितनी भी योजना है उसकी समीक्षा करेंगे और फिर उस लक्ष्य को जमीन पर उतारने की कोशिश करेंगे' : नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार
सीएम-पीएम के लक्ष्य को करेंगे पूरा
अधिकारियों के साथ नितिन नवीन ने आज बैठक भी की और बैठक के बाद 12 फरवरी को बिहार राज्य पथ विकास निगम और 15 फरवरी को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की समीक्षा करने का भी फैसला लिया. पथ निर्माण मंत्री ने कहा युवाओं को रोजगार मिले इस पर तो फोकस रहेगा ही योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए लगातार उसकी समीक्षा और मेंटेनेंस पर भी जोर रहेगा. सभी स्तर के अभियंता लगातार क्षेत्र का भी भ्रमण करते रहें यह गुणवत्ता के लिए जरूरी है.
'प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का जो संकल्प लिया है उसे भी पूरा करेंगे और नौजवानों के लिए अलग सोच भी है क्योंकि मैं युवा जन प्रतिनिधि हूं': नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार