पटना: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के बाद प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार सशंकित है. भीड़-भाड़ जमा न हो इसके लिए पार्कों को पूरे दिन के लिए नहीं खोला जा रहा है. वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह 'बबलू' (Minister Neeraj Singh 'Bablu') ने कहा कि हालात की समीक्षा करने के बाद इस बात पर फैसला लेगी कि कब से पार्कों को पूरे दिन खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: सरकार तैयार, EVM और बैलट पेपर से होंगे मतदान
धीरे-धीरे पूरे बिहार को अनलॉक किया जा रहा है. लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. सरकार तीसरे लहर को लेकर आशंकित हैं. जिससे सरकार ने प्रदेश में पार्कों को खोलने का फैसला नहीं लिया है. फिलहाल अभी 12:00 बजे तक ही पार्क खुल रहे हैं. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि शीघ्र पार्कों को दिनभर खोलने पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.
वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह 'बबलू' ने कहा कि अभी पार्क दिन में 12:00 बजे तक खोले जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम एहतियात बरत रहे हैं. सरकार एक सप्ताह तक इंतजार कर रही है. एक सप्ताह के बाद हम संक्रमण के हालात की समीक्षा करेंगे और इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि पूरे दिन के लिए पार्क कब से खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'आपने पैसा दिया.. लेकिन प्रबंधक लूट रहा है.. कुछ कीजिए..' CM बोले- शिक्षा मंत्री को फोन लगाओ
बता दें कि सरकार ने अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दे दी है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं क्लास और इससे ऊपर के स्कूल 7 अगस्त से जबकि पहली से आठवीं के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने की अनुमति है. वहीं दसवीं से ऊपर कक्षा के कोचिंग संस्थान 7 अगस्त से खोले जा रहे हैं.