ETV Bharat / state

बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला, कहा- 'उल्टा-पुल्टा ही बोलना हो तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दें'

यूपी चुनाव के कारण बिहार में बीजेपी और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) के बीच ठन गई है. तेजस्वी की तारीफ ने आग में घी डालने का काम किया है. नाराज मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने कड़े लहजे में कहा कि उल्टा-पुल्टा बयान देने से पहले उनको गंभीरता से विचार कर लेना चाहिए, नहीं तो मंत्री पद छोड़ दें.

बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला
बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:59 PM IST

पटना: इन दिनों बिहार एनडीए में घमासान (Dispute In Bihar NDA) मचा हुआ है. जब से वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ की है और तेजस्वी को अपना छोटा भाई कहा है, उसके बाद से गठबंधन के सहयोगियों में खलबली मची हुई है. इस बीच बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला (BJP Attack Mukesh Sahni) है. मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर फिर से उनका मन डोल रहा है तो उन्हें पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई, कहा- खिचड़ी पकेगी तो सभी खायेंगे

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी अगर अपना अपमान भूल गए हैं और उन्हें लालू यादव और तेजस्वी यादव ज्यादा अच्छे लग रहे हैं तो उन्हें पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में कहीं कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है लेकिन अगर किन्हीं को परेशानी है तो उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि मुकेश सहनी को लगता है कि वो यूपी में जाकर कुछ नया कर सकते हैं. उसकी वो कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश में उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो एनडीए के घटक दल हैं और सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में कुछ बोलने से पहले विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनको लगता है कि कुछ सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं तो पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें, फिर बोलें. इस बात का तो उनको ख्याल रखना ही चाहिए.

"उनको लगता है कि वो यूपी में जाकर कुछ नया कर सकते हैं. उसकी वो कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश में उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो एनडीए के घटक दल हैं और सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में कुछ बोलने से पहले विचार करना चाहिए. अगर लगता है कि कुछ सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं तो पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें, फिर बोलें. इस बात का तो उनको ख्याल रखना ही चाहिए"- नीरज कुमार सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें: बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

दरअसल, मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा था कि खिचड़ी पकेगी तो सभी लोग खायेंगे. खेला होगा तो खेलेंगे, जो भी खेल हो. समय आयेगा तो देखिये न क्या होता है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद समाज को लेकर जिस तरह से उसके कई नेता बयानबाजी कर रहे हैं, निश्चित तौर पर यह गलत है. इससे समाज में गलत मैसेज जा रहा है. इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: इन दिनों बिहार एनडीए में घमासान (Dispute In Bihar NDA) मचा हुआ है. जब से वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ की है और तेजस्वी को अपना छोटा भाई कहा है, उसके बाद से गठबंधन के सहयोगियों में खलबली मची हुई है. इस बीच बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला (BJP Attack Mukesh Sahni) है. मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर फिर से उनका मन डोल रहा है तो उन्हें पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई, कहा- खिचड़ी पकेगी तो सभी खायेंगे

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी अगर अपना अपमान भूल गए हैं और उन्हें लालू यादव और तेजस्वी यादव ज्यादा अच्छे लग रहे हैं तो उन्हें पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में कहीं कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है लेकिन अगर किन्हीं को परेशानी है तो उन्हें सामने आकर बोलना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि मुकेश सहनी को लगता है कि वो यूपी में जाकर कुछ नया कर सकते हैं. उसकी वो कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश में उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो एनडीए के घटक दल हैं और सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में कुछ बोलने से पहले विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनको लगता है कि कुछ सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं तो पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें, फिर बोलें. इस बात का तो उनको ख्याल रखना ही चाहिए.

"उनको लगता है कि वो यूपी में जाकर कुछ नया कर सकते हैं. उसकी वो कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश में उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो एनडीए के घटक दल हैं और सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में कुछ बोलने से पहले विचार करना चाहिए. अगर लगता है कि कुछ सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं तो पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें, फिर बोलें. इस बात का तो उनको ख्याल रखना ही चाहिए"- नीरज कुमार सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें: बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

दरअसल, मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा था कि खिचड़ी पकेगी तो सभी लोग खायेंगे. खेला होगा तो खेलेंगे, जो भी खेल हो. समय आयेगा तो देखिये न क्या होता है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद समाज को लेकर जिस तरह से उसके कई नेता बयानबाजी कर रहे हैं, निश्चित तौर पर यह गलत है. इससे समाज में गलत मैसेज जा रहा है. इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.