पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कृषि बिल के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना की सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ाया था. अब जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. साथ ही, जेडीयू ने तेजस्वी के ट्रैक्टर चलाने को मोटर व्हैकिल एक्ट का उल्लंघन बताया है.
धारा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव
बिहार के सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा, 'विपक्ष के नेता धारा 420 के आरोपी तेजस्वी यादव, आपके आंदोलन में भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया. ट्रैक्टर है कृष्णा राय जी का और ट्रैक्टर चला रहे हैं आप, तो बिहार के जनता को यह बताइए मीडियम गुड व्हीकल का लाइसेंस है कि नहीं?
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध
मंत्री नीरज कुमार ने आगे कहा कि, 'आपके भाई जो छतरी पर बैठ चढ़ गए, वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध है. क्या अपराध आपका राजनैतिक कुसंस्कार है? बिहार की जनता इस बात को जानती है ट्रैक्टर दूसरे का है, लाइसेंस है कि नहीं? उनके भाई कानून का उल्लंघन करते हैं और आपके माता पिता तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने के स्पेशलिस्ट माने ही जाते हैं.'
तेजस्वी, तेज प्रताप यादव पर केस दर्ज
बता दें कि पटना में ट्रैक्टर चला कर विरोध प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव उनके भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. इन दोनों आरजेडी नेताओं के अलावा जाप पार्टी प्रमुख पप्पू यादव और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.