पटनाः बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव इन दिनों झारखंड चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. पार्टी ने झारखंड में उन्हें चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. व्यस्त चुनाव कार्यक्रमों के बीच नंदकिशोर यादव ने एशिया पोस्ट और फेम इंडिया मैगजीन से सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड मिलने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
नंद किशोर यादव ने जाहिर की खुशी
नंद किशोर यादव ने दिल्ली से पटना पहुंचने पर अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर हमारे संवाददाता अविनाश से खास बातचीत की. नंद किशोर यादव ने अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह सब बिहार की जनता के कारण संभव हुआ, जिन्होंने लगातार हमें काम करने का अवसर प्रदान किया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5098179_patna.jpg)
'बेहतर काम करने की जिम्मेवारी बढ़ गई है'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अवार्ड देने का क्या आधार बनाया गया, यह मुझे पता नहीं. लेकिन सड़क निर्माण के क्षेत्र में जो काम मैंने किया है, मुझे लगता है उसे उन्होंने बड़ा कारण माना होगा. नंदकिशोर ने कहा कि अवार्ड मिलने से जनता के लिए और बेहतर काम करने की जिम्मेवारी बढ़ गई है,
बेस्ट 21 मंत्रियों में मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड
बातचीत में नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2005 से मैं बिहार का पथ निर्माण मंत्री हूं. बिहार में सड़कों पर सबसे अधिक काम हुआ और उसी कारण एशिया पोस्ट और फेम इंडिया मैगजीन ने देश के चुने गए बेस्ट 21 मंत्रियों में से मुझे सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड दिया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-desh-je-best-mantri-nandu-121-exclusive-7201750_18112019090120_1811f_1574047880_457.jpg)
ये भी पढ़ेंः किशनगंजः मंदिर निर्माण के लिए एक मुस्लिम परिवार ने दान में दी कीमती जमीन
2005 से ही मंत्री रहे हैं नंद किशोर
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. कुछ सालों को छोड़कर अधिकांश समय पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी नंद किशोर यादव के कंधों पर ही रही. पहले बिहार में सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय थी. लेकिन नंदकिशोर यादव ने पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद सड़कों का कायाकल्प ही कर दी. आज स्थिति यह है कि 6 घंटे में बिहार के किसी कोने से मुख्यालय पहुंचा जा सकता है.
अवॉर्ड लेने वालों में बिहार के इकलौते मंत्री हैं नंदकिशोर
बिहार में सड़कों की बेहतर स्थिति की चर्चा भी पूरे देश में होती रही है. इसीलिए एशिया पोस्ट और फेम इंडिया मैगजीन ने अपने सर्वे में देश के जिन 21 मंत्रियों को अवार्ड दिया उसमें नंदकिशोर यादव भी शामिल हैं. नंदकिशोर यादव को 21 मंत्रियों में भी सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड लेने वाले बिहार से नंदकिशोर यादव इकलौते मंत्री हैं. नंदकिशोर यादव के समर्थकों ने अब अवार्ड का पोस्टर राजधानी पटना के कई चौक चौराहों पर लगाना शुरू कर दिया है.