पटना: बिहार विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार को पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार जमकर नोकझोंक हुई. चर्चा के दौरान राजद नेता सुनील सिंह ने तालाब को जीविका दीदियों के हवाले करने का मामला उठाया. पशु पालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने जवाब दिया कि तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की मांग- कृषि मंत्री को बर्खास्त करें CM, अमरेंद्र ने कहा- उनकी समझदारी को नहीं दे सकता चुनौती
सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में तालाबों को जीविका दीदियों के हवाले किया जा रहा है. इसका असर मत्स्य पालकों पर पड़ेगा. यह सुनकर सदन में मौजूद मदन सहनी ने कहा कि बिहार में 96000 सरकारी तालाब हैं और 1000 नए तालाब विकसित किए जा रहे हैं. 96000 तालाबों में से 30000 निषाद समाज के लिए आरक्षित हैं. इन्हें किसी और को देने का सवाल ही नहीं उठता. इसलिए उनपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जिन तालाबों पर अतिक्रमण है उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराएंगे.
यह भी पढ़ें- लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि जीविका दीदियों को तालाब देने का मतलब है उसे जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के हवाले करना. इसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया.