ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री का दावा: नहीं हो रही है प्याज की जमाखोरी, विपक्ष ने लगाया मिलीभगत का आरोप

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:29 PM IST

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि प्रदेश में कही भी प्याज की जमाखोरी नहीं मिली है. वहीं, राजद नेता भाई वीरेंद्र ने खाद्य आपूर्ति मंत्री पर कालाबाजारी करने वाले व्यवसाईयों से मिले होने का आरोप लगाया.

पटना

पटना: पूरे प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में प्याज की जमाखोरी नहीं है. जल्द ही प्याज के दाम घटेंगे. वहीं, राजद नेता भाई वीरेंद्र ने खाद्य आपूर्ति मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कालाबाजारी करने वालों से मिले हुए हैं.

मदन सहनी ने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर प्याज के दाम 70 से 80 रुपये मिलने की शिकायत मिली है. इसकी जांच में प्रदेश में कहीं भी जमाखोरी नहीं मिली है. बारिश के मौसम से भी प्याज लाने में यहां कठिनाई हो रही है. विभाग जमाखोरी को लेकर सतर्क है. जल्द ही प्याज के दाम घटेंगे.

मंत्री मदन सहनी और भाई वीरेंद्र का बयान

भाई वीरेंद्र ने मंत्री पर लगाया आरोप
वहीं, भाई वीरेंद्र ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी से मिले हुए हैं. इस तरह के बचकाना बयान देकर वो बिहार की जनता को धोखा दे रहे हैं, इससे उन्हें बचना चाहिए. उन्हें प्याज की बढ़े दामों को नियंत्रण करने की कोशिश करनी चाहिए.

पटना: पूरे प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में प्याज की जमाखोरी नहीं है. जल्द ही प्याज के दाम घटेंगे. वहीं, राजद नेता भाई वीरेंद्र ने खाद्य आपूर्ति मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कालाबाजारी करने वालों से मिले हुए हैं.

मदन सहनी ने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर प्याज के दाम 70 से 80 रुपये मिलने की शिकायत मिली है. इसकी जांच में प्रदेश में कहीं भी जमाखोरी नहीं मिली है. बारिश के मौसम से भी प्याज लाने में यहां कठिनाई हो रही है. विभाग जमाखोरी को लेकर सतर्क है. जल्द ही प्याज के दाम घटेंगे.

मंत्री मदन सहनी और भाई वीरेंद्र का बयान

भाई वीरेंद्र ने मंत्री पर लगाया आरोप
वहीं, भाई वीरेंद्र ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी से मिले हुए हैं. इस तरह के बचकाना बयान देकर वो बिहार की जनता को धोखा दे रहे हैं, इससे उन्हें बचना चाहिए. उन्हें प्याज की बढ़े दामों को नियंत्रण करने की कोशिश करनी चाहिए.

Intro:प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है पटना में प्याज करीब 70 से 80 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर एक बार फिर विपक्ष ने जहां सरकार पर हमला बोला है। वहीं सरकार ने साफ किया है कि प्याज की जमाखोरी नहीं हो रही है।


Body:प्याज की बढ़ती कीमतें जहां हर दिन लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं वही बिहार सरकार का दावा है कि कहीं भी प्याज की जमाखोरी नहीं हो रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही कीमतें कम होंगी। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और आपूर्ति में परेशानी से प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि उन्होंने सरकार की तरफ से कोई सब्सिडी देने या सब्सिडी रेट पर प्याज उपलब्ध कराने की संभावना से इनकार कर दिया।
इधर विपक्ष ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री जमाखोरों से मिले हुए हैं और इसीलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। जनता परेशान है रसोई में प्याज के बिना सब्जी बनाना मुश्किल हो रहा है और सरकार कीमतों में नियंत्रण को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रही है।


Conclusion:मदन सहनी खाद्य आपूर्ति मंत्री
भाई वीरेंद्र राजद नेता

कृपया मंत्री मदन सहनी की बाइट व्हाट्सएप से ले लीजिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.