ETV Bharat / state

राहुल गांधी को Flying Kiss करते नहीं देखा.. बोले मदन सहनी- बीजेपी को मणिपुर की घटना नहीं दिखती

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 2:03 PM IST

राहुल गांधी फ्लाइंग किस विवाद को लेकर बिहार में भी सियासत हो रही है. मंत्री मदन सहनी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि इनको फ्लाइंग किस दिखता है, लेकिन मणिपुर में महिलाओं के साथ इतनी बड़ी घटना उन्हें नहीं दिखती है. साथ ही उन्होंने कहा राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा.

Did not see Rahul Gandhi doing Flying Kiss
Did not see Rahul Gandhi doing Flying Kiss
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी

पटना: बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी ने जमकर हंगामा किया. दरअसल राहुल गांधी पर महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी जहां इसे महिला सांसद का अपमान बताने में लगी है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी इस मामले पर बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं.

पढ़ें- Flying Kiss in Lok Sabha: संसद में 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी, स्पीकर को सौंपा शिकायत पत्र

'राहुल गांधी ने नहीं दिया फ्लाइंग किस': जदयू कोटे से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का तो यहां तक कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पहले से ही कोई ना कोई मसला तैयार करके रखती है. हम लोगों ने भी लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हो रही चर्चा को टेलीविजन पर देखा है, लेकिन कहीं नहीं देखा कि राहुल गांधी ने महिलाओं की ओर फ्लाइंग किस किया हो. बीजेपी नेताओं को कैसे दिख गया?

"भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कितनी आंखें हैं कि उन्हें फ्लाइंग किस दिखाई दे रहा है, लेकिन मणिपुर में महिलाओं के साथ इतनी बड़ी घटना उन्हें नहीं दिखती है."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार

जमुई मामले में कार्रवाई के आदेश: मंत्री मदन सहनी ने जमुई में अस्पताल में मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक के बोतल लगाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भी उसे देखा है. यह गंभीर मामला है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा.

राहुल गांधी फ्लाइंग किस विवाद?: दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी फ्लाइंग किस विवाद में घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस का आरोप लगाया. राहुल गांधी के बाद सदन में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सदन में पहले कभी ऐसा आचरण नहीं देखा गया. इसके बाद बीजेपी की बीस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर वायनाड सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी

पटना: बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी ने जमकर हंगामा किया. दरअसल राहुल गांधी पर महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी जहां इसे महिला सांसद का अपमान बताने में लगी है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी इस मामले पर बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं.

पढ़ें- Flying Kiss in Lok Sabha: संसद में 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी, स्पीकर को सौंपा शिकायत पत्र

'राहुल गांधी ने नहीं दिया फ्लाइंग किस': जदयू कोटे से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का तो यहां तक कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पहले से ही कोई ना कोई मसला तैयार करके रखती है. हम लोगों ने भी लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हो रही चर्चा को टेलीविजन पर देखा है, लेकिन कहीं नहीं देखा कि राहुल गांधी ने महिलाओं की ओर फ्लाइंग किस किया हो. बीजेपी नेताओं को कैसे दिख गया?

"भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कितनी आंखें हैं कि उन्हें फ्लाइंग किस दिखाई दे रहा है, लेकिन मणिपुर में महिलाओं के साथ इतनी बड़ी घटना उन्हें नहीं दिखती है."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार

जमुई मामले में कार्रवाई के आदेश: मंत्री मदन सहनी ने जमुई में अस्पताल में मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक के बोतल लगाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भी उसे देखा है. यह गंभीर मामला है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा.

राहुल गांधी फ्लाइंग किस विवाद?: दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी फ्लाइंग किस विवाद में घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस का आरोप लगाया. राहुल गांधी के बाद सदन में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सदन में पहले कभी ऐसा आचरण नहीं देखा गया. इसके बाद बीजेपी की बीस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर वायनाड सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.