पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों को गुरुवार को अपने आवास पर भी बुलाया था, उसके बाद से आरजेडी के नेताओं के सुर बदल गए हैं. आरजेडी के रुख में नरमी आई है. बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश ने मामले को सुलाझ दिया है.
बोले ललित यादव- 'सरकार में सब ठीक है': मंत्री ललित यादव ने कहा कि सरकार में सब ऑल इज वेल है. शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव केके पाठक प्रकरण पर मंत्री ललित यादव ने कहा कि यह चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के बीच का मामला है. बिहार में अधिकारियों का अपना काम है और कार्यपालिका का अपना काम है. केके पाठक क्या कर रहे हैं और मंत्री जी क्या कर रहे हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक और मंत्री चंद्रशेखर को बैठाकर सब बात कर ली है. सरकार में कभी-कभी ऐसी बातें आ जाती हैं. बिहार में कोई अफसरशाही नहीं है. सबका काम बंटा है. प्रधान तो विभाग के मंत्री ही होते हैं. मुख्यमंत्री से बात होने के बाद अब कोई समस्या नहीं है."- ललित यादव, मंत्री, बिहार सरकार
तेजस्वी यादव को चार्जशीटेड करने पर मंत्री का जवाब: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को चार्जशीट करने के बाद विपक्ष इस्तीफे की मांग पर अड़ा है, इसपर ललित यादव ने कहा कि कुछ लोग तेजस्वी के चार्जशीट को लेकर भी ऊलजुल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन न्यायालय है.
"न्यायालय जिस तरह का आदेश देगा तो फिर आगे देखा जाएगा. फिलहाल अभी कहीं कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ठीक ढंग से चल रही है. जो लोग सरकार के बारे में कुछ भी बोल रहे हैं, एक्सपोज हो जाएंगे, उन्हें पता चल जाएगा कि सरकार की क्या हालत है.'- ललित यादव, मंत्री, बिहार सरकार
ललित यादव का बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप: ललित यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप देख रहे है कि किस तरह भाजपा के लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं. विपक्ष एकजुट हो रहे हैं तो भाजपा के लोग कोई ना कोई मुद्दा उठा देते हैं. लोगो को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि सच्चाई क्या है? समय आने पर जनता ऐसे भ्रम फैलाने वाले लोगों को जवाब देगी.
पूरा मामला: बता दें कि शिक्षा मंत्री ने पीत पत्र जारी किया था जिसको लेकर बवाल मचा है. एक तरफ शिक्षा मंत्री ने आप्त सचिव की विभाग में एंट्री पर रोक लगा दी है, तो वहीं इस पूरे विवाद को सुलझाने की कोशिश में खुद सीएम नीतीश कुमार जुट गए. हालांकि चंद्रशेखर ने लालू यादव से भी मुलाकात की थी, लेकिन मुलाकात में क्या चर्चा हुई इसका पता नहीं चल सका है.