ETV Bharat / state

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बजट को बताया शानदार, कहा- 'अगले 25 सालों के लक्ष्य को किया तय' - etv bharat

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Bihar Labour Resources Minister Jivesh Mishra) ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट जानदार और शानदार है. बजट में समाज के अंतिम लोग से लेकर कॉर्पोरेट के लिए जगह दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:35 PM IST

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. आम बजट पर सभी लोगों की निगाहें टिकी थी. इस बजट को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra Statement On Union Budget) ने जानदार और शानदार बताया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने शानदार बजट पेश किया है.

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?

''इस बजट के अंदर समाज के अंतिम लोग से लेकर कॉर्पोरेट के लिए जगह दी गई है. बजट में अगले 25 सालों के लक्ष्य को तय किया गया है. इस बजट के पेश होने से एक अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी आने वाले दिनों में भारत के आर्थिक विकास की दर 9.2% रहेगी. इस बजट की खास बात यह है कि इस बार के बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के प्रथम व्यक्ति तक का ख्याल किया गया है.''- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाने से लेकर कॉरपोरेट के ऊपर छूट देने की बात भी हुई है. इस बजट के अंदर ई-शिक्षा पर बात हुई है. इस बजट में डिजिटल करेंसी पर पर भी बात हुई है. मंत्री ने कहा कि इस बजट में दो लाख करोड़ एमएसएमई के लिए लाभ देने की बात भी हुई है. इस बजट के अंदर स्टार्टअप को उठाने की बात हुई है. समग्र रूप से अगर कहा जाए तो शानदार और जानदार अभूतपूर्व बजट है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बजट पर दिए बयान पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कभी ऐसा नहीं हुआ है कि सभी के विचार एक हो. देश में जब से बजट पेश किया जा रहा है तभी से सभी दल के नेता एक प्लेटफार्म पर आकर नहीं कहते कि बजट बहुत अच्छा है. विरोधी दल के लोग सत्ता पक्ष के कामों में कमी निकालने का प्रयास करते रहते हैं. यह पैटर्न सदियों से चलता आ रहा है. हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी है. हम लोग जब विपक्ष में रहे हैं और सरकार जब अच्छा काम करती है, तो उसमें समर्थन करते थे. विपक्ष का काम होता है कि सरकार जब अच्छा करती है तो उसमें सरकार का समर्थन भी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. आम बजट पर सभी लोगों की निगाहें टिकी थी. इस बजट को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra Statement On Union Budget) ने जानदार और शानदार बताया है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने शानदार बजट पेश किया है.

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?

''इस बजट के अंदर समाज के अंतिम लोग से लेकर कॉर्पोरेट के लिए जगह दी गई है. बजट में अगले 25 सालों के लक्ष्य को तय किया गया है. इस बजट के पेश होने से एक अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी आने वाले दिनों में भारत के आर्थिक विकास की दर 9.2% रहेगी. इस बजट की खास बात यह है कि इस बार के बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के प्रथम व्यक्ति तक का ख्याल किया गया है.''- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाने से लेकर कॉरपोरेट के ऊपर छूट देने की बात भी हुई है. इस बजट के अंदर ई-शिक्षा पर बात हुई है. इस बजट में डिजिटल करेंसी पर पर भी बात हुई है. मंत्री ने कहा कि इस बजट में दो लाख करोड़ एमएसएमई के लिए लाभ देने की बात भी हुई है. इस बजट के अंदर स्टार्टअप को उठाने की बात हुई है. समग्र रूप से अगर कहा जाए तो शानदार और जानदार अभूतपूर्व बजट है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बजट पर दिए बयान पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कभी ऐसा नहीं हुआ है कि सभी के विचार एक हो. देश में जब से बजट पेश किया जा रहा है तभी से सभी दल के नेता एक प्लेटफार्म पर आकर नहीं कहते कि बजट बहुत अच्छा है. विरोधी दल के लोग सत्ता पक्ष के कामों में कमी निकालने का प्रयास करते रहते हैं. यह पैटर्न सदियों से चलता आ रहा है. हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी है. हम लोग जब विपक्ष में रहे हैं और सरकार जब अच्छा काम करती है, तो उसमें समर्थन करते थे. विपक्ष का काम होता है कि सरकार जब अच्छा करती है तो उसमें सरकार का समर्थन भी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.