पटनाः बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग (Mines And Geology Department) मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने कहा है कि 2020-21 में 16000 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था, लेकिन इस इस पर असर पड़ा है. मॉनसून के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि माइंस और मिनरल्स (Mines and Minerals) को लेकर सरकार नयी नीति बना रही है. जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. वहीं, अवैध खनन के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः हर बार तबाही की नई कहानी लिखती है कोसी, अरबों खर्च के बाद भी नतीजा 'जलप्रलय'
मंत्री ने कहा कि साल 2020-21 में खान एवं भूतत्व विभाग का राजस्व लगभग 16000 करोड़ था. मई, जून और जुलाई में खनन नहीं होने के कारण राजस्व पर असर पड़ा है. उम्मीद है कि अगस्त के बाद राजस्व वसूली में वृद्धि आएगी. वहीं, जितने भी बंदोबस्त धारी हैं, उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन भी दिया गया है.
"विभाग की ओर से अवैध खनन रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. मेरे मंत्री बनने के बाद भागलपुर, बांका, जमुई, बक्सर, सहरसा, सासाराम आदि जिलों में लगातार कार्रवाई हुई है. जब्ती और गिरफ्तारियां की गई है. वहीं आरा के थाना प्रभारी की संलिप्तता की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है."-जनक राम, मंत्री, खान एवं भूतत्व विभाग
इसे भी पढ़ेंः बोले मंत्री संजय झा- 'बाढ़ को लेकर विभाग मुस्तैद, गंडक में फ्लैश फ्लड से हालात गंभीर'
माइन-मिनरल्स के लिए नई पॉलिसी
जनक राम ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विभाग हर संभव उपाय और कार्रवाई कर रहा है. माफियाओं में त्राहिमाम की स्थिति है. नए मिनरल्स और माइंस की खोज के लिए नई पॉलिसी लाई जा रही है, जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी.