ETV Bharat / state

जनता दरबार पर बोले नीतीश के मंत्री- लोगों पर होगा अच्छा असर, CM खुद करेंगे समस्या का समाधान - Minister Janak Ram

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर नेताओं और मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिहार सरकार में मंत्री जनक राम ने कहा कि जनता दरबार को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है.

मंत्री जनक राम
मंत्री जनक राम
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:19 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) पांच साल बाद जनता दरबार (Janta Darbar) के माध्यम से एक बार फिर से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का काम शुरू कर दिया है. जनता दरबार के पहले दिन दो सौ लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. वहीं जनता दरबार में बड़ी संख्या में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराए भी लोग पहुंचे. जिसके चलते शुरू में काफी अफरातफरी भी हुई.

ये भी पढ़ें:जनता के दरबार में पहुंचने लगे लोग, आज 200 लोगों की फरियाद सुनेंगे CM

मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता दरबार को लेकर लोगों में उत्साह है. जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है.

जनक राम ने कहा कि जनता दरबार के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का अच्छा खासा असर होगा. मुख्यमंत्री लोगों से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे. मुख्यमंत्री के दरबार में लोगों को न्याय मिलेगा और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

देखें ये वीडियो

वहीं मंत्री ने बालू के अवैध खनन को लेकर कहा कि विभाग अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. सरकार की तरफ से हर स्तर पर कार्रवाई हो रही है. अभी कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:जनता दरबार के बाहर जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

बता दें कि सोमवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना शुरू कर दिया है. पहले दिन दो सौ फरियादी अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में आए हैं. हालांकि जानकारी के अभाव में कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही पहुंच गए हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) पांच साल बाद जनता दरबार (Janta Darbar) के माध्यम से एक बार फिर से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का काम शुरू कर दिया है. जनता दरबार के पहले दिन दो सौ लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. वहीं जनता दरबार में बड़ी संख्या में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराए भी लोग पहुंचे. जिसके चलते शुरू में काफी अफरातफरी भी हुई.

ये भी पढ़ें:जनता के दरबार में पहुंचने लगे लोग, आज 200 लोगों की फरियाद सुनेंगे CM

मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता दरबार को लेकर लोगों में उत्साह है. जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है.

जनक राम ने कहा कि जनता दरबार के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का अच्छा खासा असर होगा. मुख्यमंत्री लोगों से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे. मुख्यमंत्री के दरबार में लोगों को न्याय मिलेगा और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

देखें ये वीडियो

वहीं मंत्री ने बालू के अवैध खनन को लेकर कहा कि विभाग अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. सरकार की तरफ से हर स्तर पर कार्रवाई हो रही है. अभी कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:जनता दरबार के बाहर जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

बता दें कि सोमवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना शुरू कर दिया है. पहले दिन दो सौ फरियादी अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में आए हैं. हालांकि जानकारी के अभाव में कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.