पटना : पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे से ठीक पहले बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के साथ ही ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Minister Bijendra Yadav Corona infected) भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि तारकिशोर प्रसाद और बिजेंद्र यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आज के पीएम के कार्यक्रम में ये दोनों उपस्थित नहीं रह पाएंगे.
पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित, PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल!
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे बिजेंद्र यादव: दरअसल, आज पटना में पीएम मोदी विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. इस दौरान विधानसभा परिसर में ही बने सभा स्थल से प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे. तारकिशोर प्रसाद और बिजेंद्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लिहाजा वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बोले मंगल पांडे- 'बिहार के लिए आज का दिन खास': वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है. खासकर भाजपा नेता उत्साहित हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है बिहार विधानसभा परिसर में किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है और ऐतिहासिक पल के गवाह हम सब होने वाले हैं.आज बिहार के लिए बहुत विशेष दिन है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पधार रहे हैं.
"तारकिशोर प्रसाद और बिजेंद्र यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव है. दोनों पीएम के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे. जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है वो दूसरा डोज लें साथ ही बूस्टर भी समय पर ले लें."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह: मोदी आज शाम राजधानी पटना में विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाए गए 40 फीट ऊंचे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे. बिहार विधनसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. यह स्तंभ विधानसभा भवन के एक सौ साल पूरे होने की निशानी है. प्रधानमंत्री पटना में करीब दो घंटे रहेंगे.
'कोरोना के बढ़ रहे मामले': स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विगत 3 सप्ताह से बिहार में कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. इससे पहले स्थिति ठीक थी. 2 या 4 मरीज मिल रहे थे लेकिन इधर कुछ दिनों से संख्या बढ़ रही है. जो केस बढ़ रहे हैं उसको लेकर चिंता हम लोग कर रहे हैं और काम भी कर रहे हैं. प्रतिदिन जांच एक लाख से सवा लाख के बीच में कर दिया गया है.
13 करोड़ 85 लाख से ज्यादा टीकाकरण: उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव का सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है. उस कार्य को भी तेजी से किया जा रहा है. हर घर दस्तक कार्यक्रम लगातार चल रहा है. घर-घर दरवाजे पर जाकर टीका देने का काम लगातार चल रहा है. इसके अलावा कई जगहों पर महाअभियान चल रहा है. अभी तक राज्य में 13 करोड़ 85 लाख से ज्यादा टीकाकरण लग चुका है.