ETV Bharat / state

'BJP की कथनी-करनी में अंतर, आज शराबबंदी पर सदन नहीं चलने देते हैं कल समर्थन कर रहे थे' - Liquor Ban In Bihar

छपरा जहरीली शराब कांड (Saran Hooch Tragedy) को लेकर बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो गया है. बीजेपी एक ओर जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है तो वहीं जेडीयू भी अटैकिंग मोड में आमने-सामने खड़ी हो गई. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसकी कथनी और करनी में अंतर बताया है.

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:56 PM IST

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

पटना: छपरा में जहरीली शराब से मौत (Bihar Hooch Tragedy case) के मामले में बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर अपना सख्त रुख अख्तियार करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश से इस्तीफा की डिमांड कर रही है. लेकिन जेडीयू भी अब पलटवार करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) बनाया जा रहा था तब बीजेपी ने इसका समर्थन किया था और अब उसके विरोध में उतरकर हमले कर रहे है. मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी को कथनी और करनी में अंतर वाली पार्टी बताया है.

ये भी पढ़ें- गरज कर बोले प्रशांत किशोर- 48 घंटे के भीतर सरकार वापस ले शराबबंदी कानून

''जब शराबबंदी कानून बनाया जा रहा था तब भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया था अब उसका विरोध कर रहे हैं. ये बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. जहरीली शराब से लोगों की मौतें दुखद हैं लेकिन सरकार ने जब कानून बनाया है तो उसका पालन भी करवाया जा रहा है. बीजेपी जानबूझकर सदन की कारवाई को बाधित कर रही है, जबकि प्रश्न काल को चलने देना चाहिए था. क्योंकि, उसमे जनहित के मुद्दे बहुत हैं और सभी दलों के सदस्यों के सवाल हैं.''- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

बीजेपी पर मंत्री अशोक चौधरी का निशाना : बीजेपी विधायकों के छपरा दौरे को लेकर भी मंत्री अशोक चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कहीं जाएं उससे हमको मतलब नहीं है. लेकिन सच्चाई यही कि जिस शराबबंदी कानून का बीजेपी ने समर्थन किया था आज उसका वोरोध कर रहे हैं. ये उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से जो मौतें हुई है निश्चित तौर पर यह दुखद घटना है. उसको लेकर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है वह उचित नहीं है.

''सरकार चाहती है कि शीतकालीन सत्र में कार्यवाही ठीक ढंग से चले और इसको लेकर सभापति जो नियम ला रहे हैं उसका भी विरोध करने का काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं. जब सदन के सदस्य सुशील कुमार मोदी थे तब शराबबंदी को लेकर उन्होंने क्या कहा था, आज भारतीय जनता पार्टी के लोगों को वह भी याद नहीं है.''- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- 'विधानसभा में ड्रामा कर रही BJP': छपरा शराब कांड पर बोले तेजस्वी- 'बिहार से ज्यादा MP, गुजरात में हुई शराब से मौत'

बता दें कि बिहार के छपरा में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत कथित जहरीली शराब पीने से हुई है. प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने से किया है. इस मामले में जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई भी की है. अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है. जबकि 692 लीटर शराब भी बरामद हो चुकी है. अभी भी लगातार कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.