ETV Bharat / state

Patna News: मंत्री अशोक चौधरी को 27वें वर्ल्ड कांग्रेस के लिए अर्जेंटीना से आमंत्रण, दो शोध पत्र करेंगे प्रस्तुत - 27वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पॉलिटिकल साइंस

बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी 15 जुलाई से 19 जुलाई तक अर्जेंटीना में रहेंगे. दरअसल उन्हें अर्जेंटीना में इस साल होने वाले 27वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पॉलिटिकल साइंस में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला है.

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:52 AM IST

पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को वर्ल्ड कांग्रेस में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना से आमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक शास्त्र संघ द्वारा दिया गया है. अशोक चौधरी 15 जुलाई से 19 जुलाई तक अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में अपना दो शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Minister Ashok Chaudhary: 'देश के 90% मुसलमान कनवर्टेड, यहां लंदन या अफगान से नहीं आए मुस्लिम'

अर्जेंटीना से अशोक चौधरी को आमंत्रणः अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले 27वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पॉलिटिकल साइंस के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे समय से बिहार में हाशीय पर खड़े वंचित एवं दलित समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिस प्रकार से विकास पहुंच रहा है, वह सबको दिख रहा है और यह अनुकरणीय भी है नीतीश कुमार का काल बिहार के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला इतिहास है.

"अर्जेंटीना में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक इस वर्ष आयोजित राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में वंचित समाज की अवधारणा पर आधारित दो शोध पत्र प्रस्तुत करना है. जिसमें बिहार में वंचित समाज के लोगों के विकास पर हुए कार्यों का जिक्र होगा. बिहार में वंचित एवं दलित समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिस तरह से विकास पहुंच रहा है, वह सबको दिख रहा है और यह अनुकरणीय भी है"- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

15 से 19 जुलाई तक अर्जेंटीना में रहेंगे मंत्रीः अशोक चौधरी ने कहा कि अर्जेंटीना में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक इस वर्ष आयोजित राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में वंचित समाज की अवधारणा पर आधारित दो शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. अशोक चौधरी ने शोध पत्र प्रस्तुत करने से संबंधित अपनी स्वीकृति भी भेज दी है. पहला विषय अनुसूचित जाति में राजनीतिक चेतना एवं दूसरा विषय कोरोना महामारी के बीच वंचित समूह के राजनीति की चुनौतियां हैं. आपको बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी ने इससे पहले कनाडा और हावर्ड अमेरिका में विचार प्रस्तुत कर चुके हैं. अशोक चौधरी जदयू के वरिष्ठ नेता है और भवन निर्माण विभाग के मंत्री हैं. वो नीतीश कुमार के नजदीकियों में से एक माने जाते हैं, अशोक चौधरी जदयू में आने से पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को वर्ल्ड कांग्रेस में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना से आमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक शास्त्र संघ द्वारा दिया गया है. अशोक चौधरी 15 जुलाई से 19 जुलाई तक अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में अपना दो शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Minister Ashok Chaudhary: 'देश के 90% मुसलमान कनवर्टेड, यहां लंदन या अफगान से नहीं आए मुस्लिम'

अर्जेंटीना से अशोक चौधरी को आमंत्रणः अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले 27वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पॉलिटिकल साइंस के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे समय से बिहार में हाशीय पर खड़े वंचित एवं दलित समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिस प्रकार से विकास पहुंच रहा है, वह सबको दिख रहा है और यह अनुकरणीय भी है नीतीश कुमार का काल बिहार के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला इतिहास है.

"अर्जेंटीना में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक इस वर्ष आयोजित राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में वंचित समाज की अवधारणा पर आधारित दो शोध पत्र प्रस्तुत करना है. जिसमें बिहार में वंचित समाज के लोगों के विकास पर हुए कार्यों का जिक्र होगा. बिहार में वंचित एवं दलित समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिस तरह से विकास पहुंच रहा है, वह सबको दिख रहा है और यह अनुकरणीय भी है"- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

15 से 19 जुलाई तक अर्जेंटीना में रहेंगे मंत्रीः अशोक चौधरी ने कहा कि अर्जेंटीना में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक इस वर्ष आयोजित राजनीतिक शास्त्र की वर्ल्ड कांग्रेस में वंचित समाज की अवधारणा पर आधारित दो शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. अशोक चौधरी ने शोध पत्र प्रस्तुत करने से संबंधित अपनी स्वीकृति भी भेज दी है. पहला विषय अनुसूचित जाति में राजनीतिक चेतना एवं दूसरा विषय कोरोना महामारी के बीच वंचित समूह के राजनीति की चुनौतियां हैं. आपको बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी ने इससे पहले कनाडा और हावर्ड अमेरिका में विचार प्रस्तुत कर चुके हैं. अशोक चौधरी जदयू के वरिष्ठ नेता है और भवन निर्माण विभाग के मंत्री हैं. वो नीतीश कुमार के नजदीकियों में से एक माने जाते हैं, अशोक चौधरी जदयू में आने से पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.