पटना/ अरिया : अररिया जिले के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने गुरुवार को जिले के विधायकों व सांसद के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर कोविड के हालात और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. बता दें कि कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन को अररिया जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : बिहार में गुरुवार को 15126 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 90 मरीजों की गई जान
वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा की
वर्चुअल समीक्षा के दौरान मंत्री आलोक रंजन ने जिले में कोरोना काल के दौरान जारी सभी राहत कार्यों, टीकाकरण , अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य मुद्दों पर जिले के सांसद और विधायकों से बातचीत की. समीक्षा में मुख्य रूप से अभी की स्थिति में उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई कि लोगों को क्या समस्या हो रही है. उन्हें किस चीज की अभी सबसे अधिक ज्यादा आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार सरकार ने कर ली है हवा, दवा, भोजन और रोजगार का प्रबंध: BJP
कमियों में लगातार आ रही कमी
वहीं. मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस महामारी के समय अधिक से अधिक लोगों की सहायता की जाए. इलाज में दिक्कतों को लगातार दूर किया जा रहा है.