पटना: जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. पटना सिटी अनुमंडल के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने लाखों रुपये नकद सहित गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा में व्यस्त है. चोर इसी का फायदा उठा रहा है. चोरों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के रसीदा चौक स्थित गाड़ी स्पेयर्स और पार्ट की दुकान से 6 लाख 39 हजार रुपयों की चोरी कर ली. वहीं, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम अखाड़ा के पास एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का गहना चुरा कर फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी परेशान है. चोरी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए सुराग ढूंढने लगी है. पुलिस दुकानों और गली मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है.