ETV Bharat / state

पटना: छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, उलार तालाब पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - मन्नत पूरी होने पर नचाते हैं नटुआ

पटना के उलार तालाब में व्रतियों ने घंटों जल में रहकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठव्रतियों के सुरक्षा के लिए पालीगंज एसडीओ और डीएसपी पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा में लगे हैं. वहीं तालाब और मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस को सादे लिबास में पुलिस बल के साथ लगाया गया है.

सूर्य को दिया अर्घ्य
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:39 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने डूबते सूर्य की आराधना कर उन्हें दूध और जल का अर्घ्य दिया. इससे पहले छठ व्रती और श्रद्धालु डाला में पूजा की सभी सामग्री लेकर घाट पर पहुंचे. वहीं कई श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम करते हुए पटना के ऐतेहासिक उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर

मंदिर के उलार तालाब में व्रतियों ने घण्टो जल में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठव्रतियों के सुरक्षा के लिए पालीगंज एसडीओ और डीएसपी पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा में लगे रहे. वहीं तालाब और मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस को सादे लिवास में पुलिस बल के साथ लगाया गया. साथ ही मेला परिसर में खोया-पाया कार्यालय लगातार काम कर रही है. जो व्रती या बच्चा भीड़ में खो गया है.उसे कार्यालय से प्रशारण कर परिजन के सुपुर्द किया जा रहा है. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में लगी सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर और मेले में हर गतिविधि पर नजर रख रही है.

सूर्य को दिया अर्घ्य

मन्नत पूरी होने पर नचाते हैं नटुआ

बता दें कि उलार सूर्य महाधाम के कुछ खास विशेषताएं है. सूर्य भगवान के मंदिर में जो भक्त मन से पूजा करते हैं. उनकी हर मनोकामना भगवान भास्कर जरूर पूरा करते है. सूर्य मंदिर के महंथ बाबा अवध बिहारी दास ने बताया कि यहां जिसकी मन्नत पूरी होती है. वे भगवान भास्कर को खुश करने के लिए मंदिर के प्रांगण में नटुआ का नाच नचाते हैं. एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छठव्रतियों के सेवा में 24 घण्टे कंट्रोल रूम से पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रख रही है. उन्होंने बताया कि छठव्रतियों के अर्घ्य के समय तालाब में एसडीआरएफ के दो गोताखोर भी लगाए गए.

patna
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने डूबते सूर्य की आराधना कर उन्हें दूध और जल का अर्घ्य दिया. इससे पहले छठ व्रती और श्रद्धालु डाला में पूजा की सभी सामग्री लेकर घाट पर पहुंचे. वहीं कई श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम करते हुए पटना के ऐतेहासिक उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर

मंदिर के उलार तालाब में व्रतियों ने घण्टो जल में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठव्रतियों के सुरक्षा के लिए पालीगंज एसडीओ और डीएसपी पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा में लगे रहे. वहीं तालाब और मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस को सादे लिवास में पुलिस बल के साथ लगाया गया. साथ ही मेला परिसर में खोया-पाया कार्यालय लगातार काम कर रही है. जो व्रती या बच्चा भीड़ में खो गया है.उसे कार्यालय से प्रशारण कर परिजन के सुपुर्द किया जा रहा है. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में लगी सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर और मेले में हर गतिविधि पर नजर रख रही है.

सूर्य को दिया अर्घ्य

मन्नत पूरी होने पर नचाते हैं नटुआ

बता दें कि उलार सूर्य महाधाम के कुछ खास विशेषताएं है. सूर्य भगवान के मंदिर में जो भक्त मन से पूजा करते हैं. उनकी हर मनोकामना भगवान भास्कर जरूर पूरा करते है. सूर्य मंदिर के महंथ बाबा अवध बिहारी दास ने बताया कि यहां जिसकी मन्नत पूरी होती है. वे भगवान भास्कर को खुश करने के लिए मंदिर के प्रांगण में नटुआ का नाच नचाते हैं. एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छठव्रतियों के सेवा में 24 घण्टे कंट्रोल रूम से पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रख रही है. उन्होंने बताया कि छठव्रतियों के अर्घ्य के समय तालाब में एसडीआरएफ के दो गोताखोर भी लगाए गए.

patna
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Intro: छठव्रतियों ने उलार् सूर्य मंदिर माहधाम के पोखर में डूबते सूर्य को अर्घ अर्पित किया ,वही छठव्रती की सुरक्षा में भारी संख्या में महिला पुलिस सहित समाजसेवियों ने सहयोग दिया ।


Body:पटना जिला के ऐतेहासिक उलार सूर्य मंदिर महाधाम में आज छठव्रती ने डूबते भगवान भाष्कर को अर्घ अर्पण किया वही मंदिर के चमत्कारी तालाब में घण्टो जल में खड़ी हो कर भगवान भाष्कर को अर्पण किया ,छठव्रतियों के सुरक्षा के लिए पालीगंज SDO DSP पुलिस बल के साथ लगातार तालाब मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस और सादे लिवास में पुलिस बल को लगाया गया है ।
वही मेला परिसर में खोया पाया कार्यालय लगातार काम कर रही है जो व्रती या बच्चा भीड़ में खो गया है उसे खोया पाया कार्यालय से प्रशारण कर परिजन को सुपुर्त किया जा रहा है ,वही तालाब के पास पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी छठव्रती के लगातार सेवा में लगी है ,वही पुलिस कंट्रोल रूम में लगी cctv कैमरा से पूरे मंदिर परिसर मेला क्षेत्र तालाब परिसर पर हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर है।
बतादे की उलार सूर्य महाधाम के कुछ खास विशेषताएं है ,सूर्य भगवान के मंदिर जो भगत सके मन से पूजा के बाद मांगते है उनकी मनोकामना भगवान भाष्कर जरूर पूरा करते है ,।
मनक्त पूरा होने के बाद छठव्रती महिला सन्तान प्राप्ति हो या परिवार को जॉब हुआ हो खुशी में अपनी आँचल को जमीन पर बिछा कर उसी पर नेटुआ का नाच करवाती है और नाच के बदले उसे रुपया दान देकर खुश करती है ,वही मनीता के बाद जिसे पुत्र प्राप्ति होता है वो अपने पुत्र को मंदिर परिसर में मुंडन कराती है ।

सूर्य मंदिर के महंथ बाबा अवध विहारी दास ने बताया की यहाँ जिसका मनीता पूर्ण होता है वे अपने मनीता पूरी होने के खुशी में भगवान भाष्कर खुश करने के लिए मंदिर के प्रांगण में नेटुआ को अपनी आँचल पर नचवाती है ।
वही छठव्रती अनिता पांडे जो दानापुर केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक
है ,उन्हों ने बताई की उलार सूर्य मंदिर में काफी दिनों से परिवार के साथ आया हु यह आने के बाद मनकी मुराद पूरी हो जाती है ।
वही छठ व्रत किये जितेंद्र सिंह जो पटना से उलार्क में अपनी पत्नी के साथ छठव्रत करने आये थे उन्हों ने बताया कि हम पहलीबार यहा छठ किया है लेकिन मेरी पत्नी कई वर्षों से यह छठव्रत करती है ,उन्हों ने बताया कि सभी की यह मंदिर में मनोकामना पूरी होती है ।



Conclusion:पालीगंज SDO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छठव्रतियों के सेवा में 24 घण्टा कंट्रोल रूम से पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है ,उन्होंने बताया की छठव्रती के सहायता केलिए महिला पुलिस को लगाया गया है वही सुरक्षा को लेकर सादे लिवास में पुलिस बल को लगाया गया है उन्होंने बताया की छठव्रतियों के अर्घ के समय तालाब में SDRF के दो गोता खोर दो बोर्ट के साथ SDRF के पुलिस को लगाया गया ,उन्होंने बताया कि अभी तक 4 लाख लगभग छठव्रती भगवान भाष्कर को अर्घ अर्पित कर चुके है अभी देर शाम तक अर्घ देने के लिए तालाब पर भीड़ काफ़ी है ।
बाइट
1 छठव्रती दानापुर केंद्रीय विद्यालय शिक्षक (अनिता पांडे)
2छठव्रती पटना (जितेंद्र सिंह)
3मंदिर महंथ(अवध विहारी दास)
4पालीगंज SDO(सुरेंद्र कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.