पटना: जिला अंतर्गत पंडारक प्रखंड में स्थित स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन समय पर ना मिलने को लेकर प्रवासियों ने केंद्र में जमकर तोड़फोड़ किया. तोड़फोड़ कर रहे प्रवासियों ने कहा कि यहां पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. यहां पर रहकर हम कोरोना से बाद में और कुव्यवस्था से रोगग्रस्त होकर पहले मर जाएंगे.
'इस क्रेंद्र में मिले थे 2 कोरोना पॉजिटिव'
इस मामले पर पंडारक सीओ श्वनी चौबे का कहना है कि इसी सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिस वजह से यहां पर काम करने वाले सफाई कर्मी और रसोईया नहीं आ रहे हैं. इस वजह से परेशानी हो रही है. उन्होंने केंद्र में रह रहे लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस संकट काल में एकदुसरे का सहयोग करें.
बिहार में बढ़ा रहा कोरोना का प्रभाव
बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 767 हो चुका है. जबकि इस वायरस के कारण प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस के कारण पूरे भारत में संक्रमितों की संख्या 70 हजार की संख्या को पार कर चुकी है. जबकि 22 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में यदि पिछले 48 घंटों में बढ़े आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है जैसे प्रवासी ने यहां नया संकट पैदा कर दिया है.