अंबाला/पटनाः हजारों की संख्या में पैदल ही अपने घरों की ओर निकले प्रवासी मजदूरों में से कई प्रवासियों के लिए उनका ये सफर आखिरी साबित हो रहा है. पहले जहां महाराष्ट्र में मालगाड़ी ने सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया, तो वहीं आज अंबाला में तेज रफ्तार गाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को रौंद डाला.
तेज रफ्तार गाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को रौंदा
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक प्रवासी मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
एक प्रवासी मजदूर की मौके पर मौत
दरअसल, अंबाला छावनी की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले कुछ प्रवासी मजदूर पैदल ही बिहार के पूर्णिया की ओर निकले थे. रास्ते में प्रवासी मजदूरों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में एक प्रवासी मजदूर अशोक कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़िए: आज शुरू हो रहीं यात्री ट्रेनें, देखें समय सारिणी व रूट
हादसे का शिकार हुए प्रवासी मजदूरों के साथियों ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो चुके थे और खाने का भी कोई इंतजाम नहीं था. जिस वजह से वो पैदल ही बिहार के लिए निकल पड़े, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया.