ETV Bharat / state

उपचुनाव में JDU और RJD की साख दांव पर, माइक्रो लेवल प्लान के जरिए जीत की तैयारी - Nitish Kumar

तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत हासिल कर जहां तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी ताकत में इजाफा करना चाहते हैं, वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. यही वजह है कि दोनों ओर से जोर आजमाइश की जा रही है. माइक्रो लेवल प्लान भी तैयार किए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

उपचुनाव
उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:19 PM IST

पटना: बिहार में उपचुनाव (By-elections) तो महज दो ही सीटों पर हो रहे हैं, लेकिन चुनाव के नतीजे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. एक ओर जहां विधानसभा में समीकरण तय होने हैं तो वहीं दूसरी तरफ 2024 लोकसभा चुनाव की पटकथा भी लिखी जाएगी. सत्ताधारी जेडीयू (JDU) के सामने जहां दोनों सीटों को बचाने की चुनौती है, वहीं आरजेडी (RJD) सेंधमारी करने की कोशिश में है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) उपचुनाव में फतह हासिल करने के लिए आरजेडी और जेडीयू की ओर से एक्शन प्लान तैयार किए गए हैं. माइक्रो लेवल पर नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें: अब नीतीश के हाथों में चुनावी कमान, 25 और 26 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान में करेंगे प्रचार

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जहां 43 पंचायत हैं, वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 14 पंचायत हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 3 प्रखंड आते हैं और तारापुर में 5 प्रखंड आते हैं. जेडीयू की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने जहां तारापुर में कमान संभाल रखी है, वहीं, दलित नेताओं को कुशेश्वरस्थान में लगाया गया है. हर प्रखंड में एक सांसद को लगाया गया है. इसके अलावा पंचायत के जिम्मेदारी विधायकों और विधान पार्षदों को दी गई है. साथ ही संगठन के लोगों को भी लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट

सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू को तारापुर प्रखंड की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुद तारापुर विधानसभा की कमान संभाल रखी है. जबकि बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कुशेश्वरस्थान की कमान संभाल रखी है.

उधर, आरजेडी की ओर से भी माइक्रो लेवल पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. हर पंचायत की जिम्मेदारी एक विधायक को सौंपी गई है. उनके साथ पूर्व विधायक को भी लगाया गया है. गांव में संगठन के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी ने जहां उदय नारायण चौधरी को प्रभारी बनाया है, वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए शिवचंद्र राम को प्रभारी बनाया गया है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पार्टी की ओर से तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है. हर स्तर पर पार्टी के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ संगठन के लोग तैनात हैं. फिलहाल हम रणनीतियों का खुलासा नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- 'RJD को मिल रहा सभी जाति, धर्म के लोगों का साथ, दोनों सीटों पर मिलेगी जीत'

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि नेता और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर लगाया गया है. दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हमारी होगी. उधर, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि दोनों सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगे हैं और जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक हमारे कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बता रहे हैं. दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी.

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि आरजेडी और जेडीयू दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जातिगत वोट बैंक साधने के लिए जाति के आधार पर गांव और पंचायतों में नेताओं को भेजा जा रहा है. चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि आखिर किसकी रणनीति सफल रही.

पटना: बिहार में उपचुनाव (By-elections) तो महज दो ही सीटों पर हो रहे हैं, लेकिन चुनाव के नतीजे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. एक ओर जहां विधानसभा में समीकरण तय होने हैं तो वहीं दूसरी तरफ 2024 लोकसभा चुनाव की पटकथा भी लिखी जाएगी. सत्ताधारी जेडीयू (JDU) के सामने जहां दोनों सीटों को बचाने की चुनौती है, वहीं आरजेडी (RJD) सेंधमारी करने की कोशिश में है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) उपचुनाव में फतह हासिल करने के लिए आरजेडी और जेडीयू की ओर से एक्शन प्लान तैयार किए गए हैं. माइक्रो लेवल पर नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें: अब नीतीश के हाथों में चुनावी कमान, 25 और 26 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान में करेंगे प्रचार

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जहां 43 पंचायत हैं, वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 14 पंचायत हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 3 प्रखंड आते हैं और तारापुर में 5 प्रखंड आते हैं. जेडीयू की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने जहां तारापुर में कमान संभाल रखी है, वहीं, दलित नेताओं को कुशेश्वरस्थान में लगाया गया है. हर प्रखंड में एक सांसद को लगाया गया है. इसके अलावा पंचायत के जिम्मेदारी विधायकों और विधान पार्षदों को दी गई है. साथ ही संगठन के लोगों को भी लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट

सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू को तारापुर प्रखंड की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुद तारापुर विधानसभा की कमान संभाल रखी है. जबकि बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कुशेश्वरस्थान की कमान संभाल रखी है.

उधर, आरजेडी की ओर से भी माइक्रो लेवल पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. हर पंचायत की जिम्मेदारी एक विधायक को सौंपी गई है. उनके साथ पूर्व विधायक को भी लगाया गया है. गांव में संगठन के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी ने जहां उदय नारायण चौधरी को प्रभारी बनाया है, वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए शिवचंद्र राम को प्रभारी बनाया गया है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पार्टी की ओर से तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है. हर स्तर पर पार्टी के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ संगठन के लोग तैनात हैं. फिलहाल हम रणनीतियों का खुलासा नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- 'RJD को मिल रहा सभी जाति, धर्म के लोगों का साथ, दोनों सीटों पर मिलेगी जीत'

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि नेता और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर लगाया गया है. दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हमारी होगी. उधर, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि दोनों सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगे हैं और जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक हमारे कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बता रहे हैं. दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी.

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि आरजेडी और जेडीयू दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जातिगत वोट बैंक साधने के लिए जाति के आधार पर गांव और पंचायतों में नेताओं को भेजा जा रहा है. चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि आखिर किसकी रणनीति सफल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.