पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, सीवान और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.
10 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग में बीते दिन ही संभावना व्यक्त की थी कि आने वाले 24 घंटों के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार में सक्रिय हुआ मॉनसून
आपकों बता दें कि बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. इस वजह से बिहार के मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल आते जाते रहेंगे साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है.