पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 3 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसके तहत राजधानी पटना, जहानाबाद और नालंदा के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन 3 जिलों के कुछ भागों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात साथ हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के 14 जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
बिहार में बारिश की संभावना
बता दें कि राजधानी पटना सहित लगभग 7 जिलों में अहले सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना बनी रहेगी.