पटना: मौसम विभाग ने राजधानी पटना और भोजपुर जिले के कुछ भागों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रित घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
बता दें कि बिहार में पिछले 4 दिनों से तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास रहा है. गर्मी काफी अधिक पड़ी. वहीं, इस गर्मी को लेकर भी मौसम विभाग ने जानकारी दिया था कि आने वाले 4 से 5 दिनों में काफी गर्मी बढेगी और तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है.
मंगलवार की देर रात अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर में जानकारी दी थी कि गर्मी वाले दिन के बाद मौसम के तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. इसी कारण से मौसम विभाग ने मंगलवार की देर रात फिर से अलर्ट जारी किया है.